जशपुरनगर 02 अप्रैल 2021 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री के. एस. मण्डवी के निर्देशनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रहीयो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में 45 वर्ष के ऊपर के सभी महिला पुरुषों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु सतत रूप से डोर-टू-डोर संपर्क करके स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत आस्ता मनोरा गिरांग गम्हरिया दुलदुला चरईडाँड़, तिलडेगा,गोढ़ीकला, बरडाँड़,जोरातराई, बासेंन,कुर्रोग, फरदबहार, की स्वच्छग्रहीयो के द्वारा वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह सराहनीय पहल की जा रही है जहां एक और घर घर जाकर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है एवं लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि कोविड-19 टीका स्वास्थ्य जीवन हेतु एवं संक्रमण को रोकने हेतु नितांत आवश्यक है वहीं दूसरी ओर संलग्न स्वच्छग्रहीयो के माध्यम से चैक चैराहों पर दीवारों पर नारा लेखन भी किया जा रहा है।
ग्रह संपर्क के दौरान साबुन से बार-बार हाथ धुलने एव सतत रूप से मास का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी एहतियात बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन ने बताया कि पूर्व में भी लॉकडाउन के दौरान स्वच्छग्रही के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सेनेटरी पैड की उपलब्धता जल स्रोतों के पास साफ सफाई माक्स वितरण एवं सतत रूप से स्वच्छता के विभिन्न संदेशों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया था।
स्वच्छग्रही के माध्यम से जहां एक और स्वच्छता के लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी सराहनीय पहल की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज लोग सतत रूप से हाथों को सेनेटाइज, स्वच्छ हाथ,स्वच्छ घर आंगन रसोई की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
प्रथम प्रयास में नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं…
राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…
हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…
राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…
राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…
आयुक्त ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
This website uses cookies.