’आम कटहल नींबू टमाटर के आचार बनाकर आत्मनिर्भर बनी
जिला प्रशासन ने महिलाओं को आचार बनाने के लिए प्रशिक्षण और बाजार भी उपलब्ध कराया गया है
जशपुरनगर 28 मई 2021छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अब गांव के किसानों के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक प्रयास सफल हो रहें हैं । स्व सहायता समूह की महिलाएं गोठान से जुड़कर आम कटहल नींबू मिर्च के आचार तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
कलेक्टर महादेव कावरे के सार्थक प्रयास से दुलदुला गोठान में गंगा स्व-सहायता समूह द्वारा शुद्धता के आम, टमाटर का अचार बनाकर तैयार किया जा रहा है । स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आचार बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। महिलाओं को आचार बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आचार बनाकर उसकी अच्छी तरह से पेकिंग की जा रही है । महिलाएं 250 ग्राम और 500 ग्राम के पैकिंग करके आचार बेचकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे। जशपुर में इस वर्ष आम ,कटहल टमाटर की अच्छी पैदावार हुई इसका लाभ स्व सहायता समूह की महिलाओं को हो रहा है।साथ ही गोठान में उच्च गुणवत्ता वाले गोबर के वरमी कम्पोस्ट खाद भी तैयार कर रहे हैं। बरसात का मौसम आ चुका है किसानों की खेती बाड़ी करने के दिन आ गए हैं । ऐसे में गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किए गए वे किसानों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो रहे हैं।
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…
*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…
-जिले भर में 266 क्विंटल धान जप्त -अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा…
This website uses cookies.