जशपुरनगर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे की उपस्थिति में आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में गौठानों में निर्मित्त जैविक खाद की विक्रय के समबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के सभी सहकारी समिति प्रबंधको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी सहकारी समिति के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कावरे ने सभी समिति प्रबंधको को जानकारी देते हुए बताया कि गौठानो में महिला समूह द्वारा निर्मित जैविक खाद को क्रेताओं को सीधे गौठानो के माध्यम से नही बल्कि सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जाना है। इस हेतु क्रेता की समस्त जानकारी पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्ट किया जाएगा। जिससे खाद विक्रय की अद्यतन जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।
ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बासु ने सभी सहकारी समिति प्रबंधको को निर्मित्त जैविक खाद विक्रय की प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। खाद विक्रय के लिए विभिन्न मॉड्यूल क्रेता की पंजीयन, राशि भुगतान, क्यूआर कोड उत्पन्न सहित अन्य आवश्यक जानकारी चरणबद्ध तरीके से प्रदान की। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों द्वारा जैविक खाद विक्रय 4 चरण में सम्पन्न किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में प्रबंधको द्वारा क्रेता का पंजीयन, उनका पूरा विवरण, विक्रय की मात्रा सहित अन्य जानकारी पोर्टल पर प्रविष्ट की जाएगी। दूसरे चरण में राशि भुगतान, तीसरे चरण में समिति प्रबंधको द्वारा क्यूआर कोड उत्पन्न किया जाएगा एवं चौथे चरण में क्रेता द्वारा गौठान समिति के समक्ष क्यूआर कोड दिखाकर जैविक खाद प्राप्त किया जाएगा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.