अन्तोदय, बीपीएल, और एपीएल राशनकार्ड धारकों और फ्रंट लाइन वर्कर को लग रहा वैक्सीन
आज अन्तोदय 218, बीपीएल के 707, एपीएल के 919 और फ्रंट लाइन वर्कर को 146 कुल 1990 लोगो का हुआ टीकाकरण
जशपुरनगर 10 मई 2021 कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों का टीकाकरण जशपुर जिले में भी पुनः शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि अन्तोदय, बीपीएल और एपीएल राशनकार्ड धारकों को और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन टीकाकरण जिले में प्राथमिक से लगाया जा रहा है । टीकाकरण किए जाने हेतु आदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र का आयोजन जशपुर विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैकू, नवीन वैक्सीन भण्डार रणजीता स्टेडियम के पास, मनोरा विकास खंड के आस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा, कुनकुरी विकास खंड के नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी, दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बगीचा विकास खंड सुलेशा प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा, कांसाबेल विकास खंड के बटाईकेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल, और फरसाबहार विकास खंड के फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पत्थलगांव विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलकिला तथा इंदिरा गांधी कन्या उमावि पत्थलगांव में टीकाकरण किया जाएगा।
इसके लिए कलेक्टर कावरे ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि टीकाकरण हेतु समन्वय स्थापित कर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए। जिस पर टीकाकरण प्रारंभ भी कर दिया गया है। जिसमें जिले को आज कुल 1990को टिका लगाया गया है जिनमें अन्तोदय के 218 बीपीएल के 707 एपीएल के 919 फ्रंट लाइन वर्कर 146 कुल 1990लोगो का टीकाकरण किया गया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.