छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान : कुपोषण मुक्ति के लिए पोषण वाटिका में लहलहा रही हरी सब्जियां…

जांजगीर-चांपा, 27 अगस्त, 2021महिलाओं और बच्चों के विकास और उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगातार पोषण स्तर में सुधार और  बेहतरी का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं बनाई जा  रहीं हैं। इन पोषण वाटिकाओं में आंगनबाड़ी परिसर में ही मुनगा, लाल भाजी, पालक भाजी, सहित अन्य पौष्टिक साग-सब्जी व फल उत्पादित किया किए जा रहे हैं। उत्पादित पौष्टिक साग-सब्जियों और फल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा हितग्राही बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में बढ़ोत्तरी के लिए उन्हें आहार के रूप प्रदान किया जा रहा है।

Advertisements

कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भेंटकर लोगों को अपने घरों में बाड़ियां तैयार करने और उनमें पौष्टिक साग-सब्जी लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे बच्चों को ताजा और बेहतर आहार उपलब्ध हो ओर वे कुपोषण के शिकार न हो। इस विशेष प्रयास से न सिर्फ बच्चों के पोषण स्तर में सकारात्मक असर हो रहा है, बल्कि माताओं को भी पौष्टिक आहार मिलने लगा है। जो कुपोषण दूर करने में काफी सहायक है।

     राज्य सरकार ने बच्चों को कुपोषण से और महिलाओं को एनीमिया की समस्या से निजात दिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो में पंजीकृत बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार और आवश्यक दवाइयां जैसे – कृमि नाशक, आयरन टेबलेट आदि उपलब्ध कराई जाती है। पोषण अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया गया है।

     पोषण वाटिका के माध्यम से बच्चों में कुपोषण और गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को दूर किए जाने का उद्देश्य है। विभाग की मदद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर पोषण वाटिका तैयार की है। इससे अब उन्हें ताजी, हरी-भरी और पोषक तत्वो से भरपूर सब्जियां उपलब्ध हो रही है। पोषण वाटिका में कटहल, पपीता, आम, मुंनगा, पालक, टमाटर, अमरूद, लौकी, भटा सहित अनेक हरि सब्जियों के पौधे लगाकर उन्हें विकसित किया गया है। पोषण वाटिका से गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चो की सेहत में सुधार आयेगा। स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा गरम भोजन तैयार में पोषण वाटिका की सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं। हितग्राही परिवारो को भी निःशुल्क फलदार पौधा उपलब्ध कराकर घर में वाटिका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

      जिले में 9 परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र 2076 और मिनीआंगनबाड़ी केन्द्र 179 संचालित है।  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, महतारी जतन योजना, वजन त्यौहार के माध्यम से कुपोषण मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : कस्टम मिलिंग चावल जमा में विलंब करने पर 3 मिलर्स पर की गई कार्रवाई…

- 6800 क्विंटल धान एवं 2750 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गयाा राजनांदगांव…

48 mins ago

राजनांदगांव : 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों…

52 mins ago

राजनांदगांव : जीपीएफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों के निराकरण हेतु 21 से 23 अक्टूबर तक शिविर…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। महालेखाकार रायपुर द्वारा शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष…

57 mins ago

राजनांदगांव : ग्राम चाबुकनाला में घर-घर पंहुचा नल जल कनेक्शन…

*जल जीवन मिशन* राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। शासन की जल जीवन मिशन योजना से जिले…

1 hour ago

राजनांदगांव : आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने कमला कालेज में बनाये गए साईबर लेन का किया अवलोकन…

*- सेल्फी जोन - मैं हूं साईबर जागरूक राजनांदगांव पुलिस में सेल्फी ले रहे नागरिक*…

2 hours ago

राजनांदगांव : जिले में फिर एक बार दिखी नक्सलियों की मूवमेंट, चिपकाए पर्चे और बैनर….

जिले में फिर एक बार दिखी नक्सलियों की मूवमेंट, चिपकाए पर्चे और बैनर…. ग्राम प्रधान…

2 hours ago

This website uses cookies.