बम्हनीडीह में बैठक लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दी समझाइश,
कार्यों में प्रगति लाइए
जांजगीर-चाम्पा 21 जुलाई 2022कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। वे फील्ड पर जाकर वस्तुस्थिति देखने के विकासखण्ड स्तरीय अधिकरियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इस दौरान कार्यों में प्रगति नहीं दिखने पर न सिर्फ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, अपितु समय-सीमा तय कर समझाइश देकर अगली बार की बैठक में दिए गए टास्क को पूरा करने के निर्देश भी दे रहे हैं। बैठक में विभागीय कार्यों की जानकारी नहीं रखने पर संबंधित अधिकारी का नाम भी नोट कर अपने पास रख रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जब उन्होंने बम्हनीडीह विकासखण्ड क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करने जनपद सभाकक्ष में बैठक ली तो एक अधिकारी बिना किसी जानकारी के उपस्थित थे। कलेक्टर ने जब उनसे कई जानकारियां पूछी तो वे ठीक से बता नहीं पा रहे थे, इतने में कलेक्टर ने उनसे कहा संबंधित कार्यों की सूची तो अपने पास रखिए श्रीमान जी…। कलेक्टर ने विभागीय जानकारी नहीं रखने वाले अधिकारियों पर गहरी नाराजगी भी जताई और कहा कि आप सभी अपने विभागीय कार्यों की सूची अपने पास रखा करें।
विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीएम और तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। सीमांकन, बटांकन, नामान्तरण, ऋण पुस्तिका और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए किसी भी ग्रामीण, आमनागरिकों को परेशान न करते हुए समय-सीमा के भीतर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पटवारियों को समय पर मुख्यालयों में उपस्थित कराने, स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्रों को बनाने की प्रक्रिया को समय पर पूरा कराते हुए वितरण के लिए निरीक्षण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समझाइश दी कि शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन तथा आम जनता के समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। यहां के लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुचते हैं। जब आप सभी अधिकारी अपने मुख्यालय में रहना और कार्यालयीन समय पर दफ्तर आना सुनिश्चित करेंगे तो किसी को यहां से जाना नहीं पड़ेगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गाँधी कृषि मजदूर भूमिहीन न्याय योजना, धान के बदले अन्य फसल लेने की जा रही तैयारी, राजीव युवा मितान क्लब के गठन की जानकारी ली। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और बीएमओ को निर्देशित किया कि कुपोषण के शिकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन जांच कर स्वस्थ बनाने विशेष अभियान चलाए। उन्होंने आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदान करने तथा पौष्टिक आहार वितरण के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को स्कूल, छात्रावासों, आश्रम, आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य केंद्रों में क्वालिटी और कीमत देखकर क्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठानों मे संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और यहां मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ और बीआरसी को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए। स्कूल में समय पर शिक्षक अनिवार्यतः पहुंच जाए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अपूर्ण कार्यों को समय पर कराने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान दे और शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आप सभी मुख्यालय में रहे और समय पर कार्यालय पहुंचे। सोमवार को जनता की समस्याओं को सुने।
कलेक्टर ने गौठान, धन्वंतरि मेडिकल दुकान, आंगनबाड़ी और अस्पताल का किया निरीक्षण
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.