– 207 मकानों में 265 परिवारों का सर्वे कार्य कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिखी सफलता की एक नई इबारत
– गाँव में सर्वेक्षण महाअभियान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया गया
– योजनाबद्ध तरीके से किए गए प्रयास से हुई उपलब्धि हासिल
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2023। जहाँ चाह होती है, वहाँ राह होती है और सामूहिक प्रयास जब दिल से किये जायें तो इसके सार्थक परिणाम होते हैं। इसकी एक बानगी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत दिखाई दी। जब शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण सर्वेक्षण का कार्य आज राजनांदगांव जनपद की ग्राम पंचायत बम्हनी ने शत प्रतिशत कर दिखाया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार के चाक-चौबंद प्रबंधन तथा प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरुण वर्मा व जनपद पंचायत राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से ग्राम पंचायत बम्हनी ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य शत प्रतिशत पूरा कर दिया है। 207 मकानों में 265 परिवारों का सर्वे कार्य कार्य शत प्रतिशत पूरा कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है।
सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ होते ही जब सर्वेक्षण कार्य ने गति पकड़ी और आने वाली तकनीकी समस्याओं का निदान जैसे ही होने लगा तब ग्राम पंचायत बम्हनी ने संपूर्ण सर्वेक्षण का महाअभियान चलाने का बीड़ा उठाया ।
योजनाबद्ध तरीके से किए गए इस प्रयास में सबसे पहले सर्वेक्षण की प्रारंभिक सूची अन्य छह सूचियों के साथ तैयार की गई परिवारों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेजों के लिए मुनादी कर उन्हें सर्वेक्षण कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी गई। उन्हें आवश्यक दस्तावेज पहले से ही अपने पास जमा रख कर सर्वेक्षण के समय दिए जाने हेतु सूचित किया गया। सर्वेक्षण के दौरान परिवार के मुखिया को घर पर रहने कहा गया।
गाँव में सर्वेक्षण महाअभियान दिवस को त्यौहार मनाने की अपील की गई। मकान नंबर की कार्यवाही के लिए सबसे पहले गांव की बसाहट का मुआयना कर सिलसिलेवार मकान की नंबरिंग की गई । इस हेतु स्थानीय रोजगार सहायक, पंचायत प्रतिनिधि, राजीव युवा क्लब के सदस्य, तथा स्वयं सरपंच ने मकान नंबर का कार्य अपनी देखरेख में कराया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.