– आगामी खरीफ के मद्देनजर खाद, बीज, डीएपी, एनपीके की आपूर्ति के संबंध में ली जानकारी
– कलेक्टर ने वर्ष 2022-23 के रबी फसल की समीक्षा की तथा प्रस्तावित खरीफ कार्यक्रम 2023 के संबंध में की चर्चा
राजनांदगांव 13 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वर्ष 2022-23 के रबी फसल की समीक्षा की तथा प्रस्तावित खरीफ कार्यक्रम 2023 के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान की फसल के बदले दलहन, तिलहन तथा लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंडों में रागी की फसल लगाई गई है। इसके साथ ही सरसो, गेंदा, मक्का सहित अन्य फसलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। किसानों को इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि फसल प्रदर्शन योजनांतर्गत अच्छा कार्य किया गया है। खरीफ के साथ ही रबी का रकबा बढ़ाने के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने आगामी खरीफ के मद्देनजर खाद, बीज, डीएपी, एनपीके की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने किसान समृद्धि योजना, नेशनल मिशन ऑन आयल सीड एण्ड ऑयल पॉम, एनएमईटी सबमिशन ऑन सीड एण्ड प्लांटिंग मटेरियल, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एनएमएसए रेनफेड एरिया डेव्हलपमेंट स्कीम, कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, टायगेटेड राईस फेलो एरिया, एनएमएईटी सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, केन्द्र पोषित कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंकों की स्थापना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना, कृषक समग्र विकास योजना, माईक्रो माईनर सिंचाई तालाब, शाकम्भरी योजना अंतर्गत पंप व कूप की प्रगति, किसान समृद्धि योजना, जैविक खेती मिशन, फसल प्रदर्शन योजना, द्विफसलीय क्षेत्र बढ़ाने हेतु रबी फसल प्रदर्शन कार्यक्रम, ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन तिलहन एवं मक्का फसल को प्रोत्साहन योजना, रबी फसलों का क्षेत्राच्छान वर्ष 2022-23 की प्रगति, बीज भंडारण एवं वितरण की जानकारी, उर्वरक वितरण रबी की प्रगति, खरीफ 2023 का प्रस्तावित कार्यक्रम, मिलेट्स क्षेत्र विस्तार का प्रस्तावित कार्यक्रम, मेड़ों पर अरहर एवं जैविक खेती क्षेत्र विस्तार का प्रस्तावित कार्यक्रम, बीज की मांग व भंडारण एवं वितरण की जानकारी, उर्वरक की मांग व भंडारण एवं वितरण की जानकारी, डीएपी, एनपीके, एमओपी, एसएसपी, पीओएस मशीन में स्कंध सत्यापन की जानकारी, गौठान निर्माण की प्रगति एवं अपूर्ण गौठानों को पूर्ण करने की कार्ययोजना, गोबर क्रय, कम्पोस्ट उत्पादन विक्रय व उपयोग, स्वसहायता समूह एवं गौठान समिति को भुगतान, पैरादान की प्रगति, स्वावलंबी गौठान हेतु कार्ययोजना, गौमूत्र क्रय एवं उपयोग को बढ़ावा, गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण, गौठानों में भौतिक सत्यापन की प्रगति, गौठानों में अध्यक्ष और सदस्यों को मानदेय भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अल्पकालीन फसल ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की प्रगति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बीज व उर्वरक गुण नियंत्रण की प्रगति, जैविक उर्वरक एवं कार्बनिक उर्वरक गुण नियंत्रण की जानकारी, कीटनाशन गुण नियंत्रण की जानकारी, कृषि अभियांत्रिकीकरण हेतु क्रियान्वित कार्यक्रमों की प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने उद्यानिकी विभाग से सामुदायिक बाड़ी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा, जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.