छत्तीसगढ़ बालोद जिले में एक चौंकने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने मामूली बात पर गुस्से में अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटने का आरोप लगा है. खाना मांगने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने यह क्रूर कृत्य किया. घायल पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
किसी इंसान के गुस्से की पराकाष्ठा का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर रख दिया है. दरअसल, बालोद जिले में एक महिला पर आरोप लगा है कि उसने सामान्य बात के गुस्से को लेकर अपने पति के गुप्तांग को अपने दांतों से काट दिया. पीड़ित पति लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा. जहां पर उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई और उसकी शिकायत के आधार पर पत्नी के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला डौंडीलोहारा के संजारी चौकी का है.
खाना मांगने पर विवाद
संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि ग्राम खेरथा बाजार चौकी संजारी निवासी पुनित राम सिन्हा 34 वर्ष जो मजदूरी का काम करता है, दोपहर में घर पर था. जब उसने सो रही अपनी पत्नी सरिता बाई से खाना मांगा तो पत्नी ने गुस्से में खुद निकाल कर खाने बोलने लगी. जिस पर विवाद बढ़ गया और पत्नी पति को गालियां देने लगी और मना करने पर पत्नी ने पति के गुप्तांग को दांतों से काट दिया जिससे उसके गुप्तांग से खून आने लगा.
गुप्तांग काटकर भाग गई पत्नी
आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से भाग गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बहरहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ डौंडीलोहारा थाने में धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
थाने नहीं आए दंपत्ति, पुलिस ने टीम भेजा घर
मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद दोनों पक्षों को आज थाने बुलाया गया था. प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि दोनों थाने नहीं पहुंचे मामला की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाने के लिए हमने आज टीम भेजी है. दोनों को बयान और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.