तस्करी मामला :डिप्लोमेटिक बैग से मिला 30 किलो सोना,केरल के सीएम तक पहुंची आरोपों की आंच…

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने विपक्ष के आरोपों से इनकार किया है.

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerla) में सोने की तस्करी के मामले में विदेशी दूतावास के एक पूर्व कर्मचारी को बचाने की कोशिश के आरोप में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinrai Vijayan) के कार्यालय में तैनात एक IAS अधिकारी को हटा दिया गया है. बता दें राज्य में विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सीएमओ पर आरोप लगाया था. सीमा शुल्क विभाग द्वारा 4 जुलाई को जब्त किए गए 30 किलो सोने की तस्करी के कथित मामले के बाद सरकार द्वारा अधिकारी का कॉन्ट्रैक्ट निलंबित कर दिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया.
सीमा शुल्क दल द्वारा तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर 15 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किये जाने के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कैसे अनधिकृत लोग कार्गो को मंजूरी देने से संबद्ध हो सकते हैं.

Advertisements


एयर कार्गो में डिप्लोमेटिक बैग से यह सोना पहुंचा
मिली जानकारी के अनुसार एयर कार्गो में डिप्लोमेटिक बैग से यह सोना पहुंचा था. जब विजयन से विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें उसकी नियुक्ति से जुड़े मामलों की जानकारी नहीं है, इसे देखा जाएगा.
विजयन ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने भ्रष्टाचार में शामिल किसी व्यक्ति के साथ कभी कोई संवाद नहीं किया और राज्य की जनता यह जानती है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोग बच नहीं पाएंगे.
मामले के एक आरोपी और यूएई में तिरुवनंतपुरम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सरित कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद मामले में 14 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है. हालांकि, सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि एक अन्य महिला स्वप्ना सुरेश भी इस मामले में संदेह के घेरे में है. महिला ने सोने से भरे बैग पर अपना दावा किया था.


कांग्रेस का आरोप, CMO बन गया अपराधियों का अड्डा
स्वप्ना सुरेश यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी भी थी. इसके साथ ही वह केरल सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ी कंपनियों में से एक में पीआरओ पद पर भी काम कर रही थी. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘गंभीर आरोपों के बाद संबंधित व्यक्ति का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है.’
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला ने यह आरोप लगाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की कि मुख्यमंत्री कार्यालय ‘अपराधियों का अड्डा’ बन गया है. भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि सीमाशुल्क अधिकारियों को इस जब्ती के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया था.

SOURCE-NEWS18.COM

Lokesh Rajak

Recent Posts

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने में बवाल…

राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…

6 mins ago

राजनांदगांव: बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाह मूल्याकंन कर्ता शिक्षकों को नोटिस जारी….

राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…

10 mins ago

राजनांदगांव : हरे, लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च की खेती से संवर रही किसानों की जिंदगी…

- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…

1 hour ago

राजनांदगांव : शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में विवाद ,केरल की महिला खिलाड़ी का बाल खींचकर पीटा…

राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…

1 hour ago

राजनांदगांव: महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी…

User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…

1 hour ago

राजनांदगांव : खुटेरी से सुरगी मार्ग पर जगह जगह बड़े गड्डे क्षेत्रवासी जर्जर सड़कों से हो रहे हैं परेशान…

राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…

2 hours ago

This website uses cookies.