डोंगरगांव- जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर स्कूलो मे समर कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है, इस बीच मे वर्तमान स्थिति में 10 वी व 12 वी के परिणाम के उपरांत छात्र छात्राओ को भविष्य में दूरगामी सुखद प्रतिफल हेतु विषय चयन, कैरियर गाइडेंस, प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी तथा वर्तमान मे शासकीय पदो पर भर्ती संबधी विषयो की जानकारी की नितांत आवश्यकता के मद्देनजर तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा रचनात्मक पहल करते हुए तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रमुख स्कूलो मे कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन कर उस समर कैंप के सार्थकता को और बढा दिया है। इस अभियान की शुरूवात अमरनाथ साहू पूर्व महामंत्री जिला साहू संघ व संरक्षक तहसील साहू संघ व हेमंत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव के निर्देशन व मार्गदर्शन में बिजेभाठा से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ के मुख्य अतिथी जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू थे, इस अवसर पर जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष व डोंगरगाँव प्रभारी श्रीमति नीरा साहू, पूर्व जिला महामंत्री-अमरनाथ साहू, प्राचार्य शोभा श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष श्री हेमंत साहू,जनपद सभापति मोहनीश साहू, सचिव धनराज साहू, संगठन सचिव सुरेंद्र साहू, प्रशासनिक सचिव लविंद्र साव, प्रवक्ता पुरुषोत्तम साहू, उपकोषाध्यक्ष कोमल साहू, कृष्ण कुमार साहू, मनोज गंजीर, दिवानभेड़ी परिक्षेत्र अध्यक्ष राघे श्याम साहू, सचिव महेश साहू, चित्रलेखा साहू, की उपस्थिति रही।
विषय विशेषज्ञ के रुप मे डां विरेंद्र साहू परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयंत साहू जी, व्याख्याता लोकेश यदु, योगेश सोनवानी, व्याख्याता नोहर दास साहू , सहित संगीत विधा गायन वादन में दक्ष तोषदास साहू, ठाकुर राम सोनकर,व इनसे शिक्षा प्राप्त कलाकार शिष्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिजेभाठा के सभी छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति व सहयोग रही।
शिविर मे 10 वी, 12वी के बाद विषय, कोर्स चयन, परीक्षा व प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी के टिप्स, वर्तमान मे नए कोर्स की जानकारी, शासकीय नौकरियो की भर्ती व उनसे महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एन डी साहू ने बताया कि सोनेसरार मे भी प्राचार्य के आर साहू, वरिष्ठ सलाहकार बलीराम साहू, कृत राम साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गिरधारी साहू, इसी तरह तुमडीबोड मे प्राचार्य शंकरलाल साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष इन्द्रसेन साहू,सचिव राजेश साहू के उपस्थति मे सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शिविर के प्रति छात्र छात्राओ का विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शिविर का अगला आयोजन 17 मई को टप्पा व 18 मई को अर्जुनी मे होगा, शिविर का समापन डोंगरगांव मे होगा जिसका स्थान व तिथी शीघ्र तय कर जानकारी दी जाएगी। शिविर मे स्कूली, महाविद्यालयीन छात्र छात्राए व उनके अभिभावक सम्मलित होकर शिविर का लाभ ले सकते है। यह जानकारी मिडिया प्रभारी घनश्याम साव ने दी।
बजरंग दल लगातार कर रहा विस्तार धर्मांतरण गौ तस्करी पर लगेगा अंकुश राजनांदगांव। विश्व हिंदू…
बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, बंगलादेशी व अन्य संदिग्धो की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने…
*अतरिक्त कक्ष के लोकार्पण व जोन स्तरीय बिदाई समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष…
‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और…
छत्तीसगढ़ पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने की पहल, मंडारमणि कॉन्क्लेव में दमदार प्रस्तुति…
मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे,*राजनांदगांव। तहसील साहू संघ राजनांदगांव परिक्षेत्र व ग्रामीण…
This website uses cookies.