दंतेवाड़ा- 12 अक्टूबर 2020 । कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने लगभग एक माह पश्चात समस्त विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की। सबसे पहले जिले में कोविड-19 को हराने जुटे कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी, राजस्व विभाग, आयुष कर्मचारियों साथ ही अन्य सहयोगी कर्मचारियों के लिए ताली बजा कर उनका धन्यवाद और सम्मान दिया गया। साथ ही सभी विभाग के विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि कार्यालय में सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने के लिए प्रेरित करें, सिटिंग अरेंजमेंट में फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करने कहा। यदि किसी कर्मचारी को खाँसी, सर्दी या कोरोना के अन्य लक्षण दिखे तो टेस्ट कराकर समुचित उपचार कराए।
जिले में सघन सामुदायिक सर्वे के तहत घर घर जाकर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त फीवर क्लिनिक में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग किट की कमी नहीं है। यदि किसी को कोई भी लक्षण हो तो वे अवश्य टेस्ट कराए, अपनी ट्रेवल जानकारी गम्भीर बीमारी, कोरोना मरीज से प्राथमिक सम्पर्क न छुपाये। इसके बारे में वृहद रूप से प्रचार प्रसार करवाने सीएमओ और तहसीलदारों को निर्देश दिए। गौधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीदे गए गोबर से वर्मीकम्पोस्ट के निर्माण और लोगों को लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही गौठानों हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौठान के साथ सामुदायिक बाड़ी निर्मित कर सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए ताकि जिले का आंगनबाड़ी, स्कूलों, में सब्जी की आपूर्ति उनसे हो सके। आवर्ती चराई भूमि पर मल्टी एक्टिविटी सेंटर का निर्माण होना है उसकी भी तैयारी करने के निर्देश दिए। जिले में शत प्रतिशत गिरदावरी का कार्य हो चुका है। जल्द ही उनका प्रकाशन, दावा आपत्ति कर निराकरण कराने के निर्देश दिये।
सामुदायिक, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान करने में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही एफ आर ए के हितग्राहियों को मनरेगा के तहत 200 मानव दिवस का कार्य देने के निर्देश दिये। कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास, मत्स्य पालन, वन, कृषि विज्ञान केन्द्र सभी विभागों को साथ में योजना बना कर कार्य करने, सामुदायिक खेती तथा अन्य गतिविधियां करने के निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा, निर्माण विभागों, जनपदों, आदि विभागों की जानकारी ली गयी और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, डीएफओ श्री संदीप बलगा, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा सहित डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, तथा सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.