दो दिन में जिला प्रशासन ने बनाए 7 हजार किट
कहा कोरोना से जीतने जंग, जिला प्रशासन है आपके संग
दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल 2021। कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में उससे सुरक्षा एवं बचाव के लिए दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समस्त विभागों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है। जिसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर, अस्पताल, फोन द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमितों से स्वास्थ्य सुधार की जानकारी लेना, लोगों को मानसिक सुदृढ़ता प्रदान करना, टीकाकरण जैसी बातों को समाहित किया गया है।
उसी कड़ी में अब दंतेवाड़ा के समस्त नागरिकों के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने 20 हजार प्रोफिलेक्टिक किट भी बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर स्वयं अपने हाथों से किट तैयार कर रहें हैं उन्होंने बताया कि अभी दो दिन में जिला प्रशासन ने 7 हजार प्रोफिलेक्टिक किट बना लिया है जल्द ही 20 हजार किट भी बन जाएंगे। इन किटों को नगरीय निकाय में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में कोरोना जागरूकता दल के द्वारा घरों घर पहुंचाया जाएगा।
इस किट में आईवरमेक्टिन, डाक्सीसाइक्लीन, आमेट्राजोल, जिंक, विटामिन सी, पैरासिटामाल जैसी दवाईयों है। कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण आते हैं या वो पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आता है तो टेस्टिंग कराने और रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लग जाता है जिससे कई बार संक्रमण बढ़ जाता है और व्यक्ति की स्थिति गंभीर भी हो सकती है उससे बचने के लिए यदि तत्काल दवाईया का सेवन कर लिया जाए तो गम्भीर स्थितियों से बचा जा सकता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने ये कदम उठाया है। जिला प्रशासन पूरे जिले वासियों के साथ है और निरन्तर हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं।
स.क्र./380
राजनांदगांव।चाचा नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द…
मोहला 21 नवंबर 2024। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा…
कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक - स्वीकृत विकास कार्यों में प्रगति लाने गंभीरता…
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक छात्रा के साथ झाड़ फूंक करने को लेकर एक…
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
This website uses cookies.