दंतेवाड़ा- 24 सितम्बर 2020। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा जिले में बनाये गये कोविड-19 रूम कम्यूनिकेशन सेल के टीम सम्पर्क एवं मानिटरिंग टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 रूम कम्यूनिकेशन सेल ऑपरेटरों द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इन ऑपरेटरों के द्वारा ग्राम एवं नगर के सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, पार्षद एवं मितानिन, पटवारी से मोबाईल फोन विडियों कॉल के जरिए सम्पर्क करके सर्दी, खाँसी, बुखार स्वाद न लगना सांसो का फूलना इन सब की जानकारी ली जा रही है। साथ ही उपस्वाथ्य केन्द्रों से भी सम्पर्क कर जानकारी मंगाई जा रही है। जिसमें उनके नाम पिता का नाम उम्र पता आदि की जानकारी लेकर मेडिकल टीम को सूचना देते है। मेडिकल टीम द्वारा प्रत्यके 2 घण्टे में सूचना लेकर रिपोर्ट ली जाती हैं, टीम द्वारा सेम्पल कलेक्शन किया जा रहा हैं।
अब तक दन्तेवाड़ा, गीदम, बारसूर, किरन्दुल, बड़ेबचेली नगर में कुल 1 हजार 4 सौ 72 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 1 सौ 31 पॉजिटिव एवं 12 सौ 99 नेगेटिव पाए गये। जनपद पंचायतों दन्तेवाड़ा, कुआकोण्डा, कटेकल्याण, गीदम जिसमें कुल 11 सौ 68 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिव 1 सौ 43 एवं नेगेटिव 10 हजार 19 पाए गये। अब तक 63 ग्राम पंचायतों में शत्प्रतिशत टेस्टिंग की जा चुकी है और निरन्तर टेस्टिंग जारी है। जिले मे संचालित टीम 143 गाम पंचायत, 02 नगर पंचायत, 03 नगर पालिकाओं में कार्य कर रहें हैं। इनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.