कलेक्टर दीपक सोनी ने फैक्ट्री पहुंचकर महिलओं का बढ़ाया उत्साह
दंतेवाड़ा, 28 मई 2021दन्तेवाड़ा के अपने ब्राण्ड डेनेक्स नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री से कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में 20 हजार रेडिमेंट कपड़ो का लॉट बेंगलूरू के लिए रवाना किया गया। इससे पहले पिछले माह में भी 1 करोड़ 20 लाख रूपये का माल बेंगलूरू के लिए रवाना किया गया था। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान जिले की महिलाओं को भटकना नहीं पड़ा बल्कि आजीविका के रूप में डेनेक्स वरदान साबित हुआ जिससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुई बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं।
कलेक्टर दीपक सोनी ने फैक्ट्री पहुंचकर महिलाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। महिलाओं ने कलेक्टर सोनी को बताया कि वे गारमेंट फैक्ट्री से अपने हुनर को बढ़ाकर बहुत ही प्रसन्न है। पहले वे गांव अथवा खेतों मे मजदूरी या अन्य काम करती थी। जिससे उन्हें उतनी आमदनी नहीं हो पाती थी, कि वे अपने परिवार को आर्थिक मदद दे सकें। परन्तु डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में जब से हम काम कर रहें है महिने के 7 से 8 हजार रूपयें हमें मिल रहें है, जिससे हम अपने घर में आर्थिक मदद दे पा रहें हैं, साथ ही हमें नये-नये फैशन के डिजाईन भी सीखने को मिल रहें हैं। जिसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मोहला 21 नवंबर 2024। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा…
कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक - स्वीकृत विकास कार्यों में प्रगति लाने गंभीरता…
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक छात्रा के साथ झाड़ फूंक करने को लेकर एक…
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
This website uses cookies.