दंतेवाड़ा – वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पातररास कन्या शिक्षा परिसर शिक्षक आवास में तेन्दुए की खाल के साथ शिक्षक को दबोचा । पुछताछ में अपना नाम संतोष जयसवाल बताया अपने आपको शिक्षाकर्मी 03 भोगाम में पदस्थ होना बताया । मुखाबिर की सूचना पर उप वनमण्डलाधिकारी (एसडीओ) अशोक सोनवानी की टीम ने दबीश देते हुए शिक्षक को गिरफ्तार किया ।
शिक्षक ने बताया की तेन्दुए की खाल को उसने मडसे ग्राम से 25 हजार में तस्करी की नीयत से खरीदी थी | पर बेचने के लिए उसे ग्राहक नहीं मिल रहे थे । वन विभाग के उप वनमण्डलाधिकारी (एसडीओ) अशोक सोनवानी ने मामले के संबंध में बताया कि शिक्षक इस खाल में बैठ कर पुजा किया करता था। और इसी खाल के ऊपर सोता था, उसने बताया कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है । जिससे शिक्षक ने खाल खरीदा था, उसे भी पकड़ने की तैयारी में वन विभाग जुटा हुआ है।
आपको बताना लाजमी है दन्तेवाड़ा क्षेत्र में वन्य प्राणियों पर तस्करी की वजह से गहरा संकट मंडरा रहा है। पिछले दो वर्ष में अंधविश्वास के चलते जादू, टोना के नाम पर बाघ और तेन्दुए का शिकार हो रहा है। इसकी एक वजह इनके दांत, मूछे और बाल, खाल का उपयोग काला जादू के नाम पर होना है। तंत्र मंत्र के कारण इनको काफी महंगे दामों में खरीदा जाता है । आरोपी के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 (1) अब धारा 40 (2) (ए) 44,50,51 एवं 58 के अंतर्गत मामला कायम कर कोर्ट में पेश किया जायेगा ।