दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर 2021राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। इस योजना तहत दंतेवाड़ा जिले के जिला चिकित्सालय में 1 दुकान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों पर न्यूनतम 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में आज से संचालित इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 251 जेनेरिक दवाइयां, 27 सर्जिकल उत्पाद, 69 हर्बल उत्पाद की दवाइयां बिक्री की जाएंगी जो सस्ती होने के साथ गुणवत्तापूर्ण पूर्ण होंगी।
शुभारंभ मौके पर सीएम श्री बघेल ने कहा कि सभी आय वर्ग के लोगों को समानता से कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स शुरू की गई है। ताकि निम्न वर्ग के लोग भी दवाई ले सकें। उन्होंने कहा कि 169 शहर में 188 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स चिन्हांकित किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, सीएचएमओ डॉ. जी सी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, डॉ देश दीपक, नगर पालिका सीएमओ लालसिंह मरकाम, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.