दंतेवाड़ा- 12 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत् जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, घायल को 2 लाख रूपयें गम्भीर रूप से घायल को 1 लाख रूपयें चल सम्पति (अनाज, कपड़े, घरेलू समान) के नुकसान पर 10 हजार, स्थाई सम्पति (मकान,दुकान आदि) कच्चे मकान क रूप में 20 हजार पक्के मकान 40 हजार, जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-बैलगाड़ी, नाव आदि 20 हजार रूपयें ट्रेक्टर, जीप आदि 2 लाख ट्रक, रोड़ रोलर, बड़े वाहन 3 लाख रूपयें के मान से सहायता राशि का आहरण एवं सवितरण किये जाने का स्वीकृति कलेक्टर द्वारा दिया गया है। मृतकों के 3 वारिसों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम मेटापाल (तुर्रेम मेण्डापारा) निवासी श्रीमती सुकमती मरकाम, श्रीमती सोमारी मरकाम, को 2लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि एवं तहसील कुआकोण्डा ग्राम फुलपाड़(मिडियामपारा) श्री मुण्डा राम मिडियामी, को 5 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.