दंतेवाड़ा- 12 अक्टूबर 2020/ जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से जिले के सभी विकासखण्ड दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोण्डा और कटेकल्याण में शुरू हो गया है। सर्वेक्षण दल द्वारा प्रत्येक घरों में दस्तक देकर लोगों से जानकारी इकट्ठा कर लक्षणात्मक मरीजो की जांच की जा रही है। अब तक इस अभियान के तहत 61 हजार 3 सौ 46 घरों में पहुँचकर सर्वेक्षण दल ने कोरोना के मरीज की पहचान तथा उपचार के कार्य कर रहें हैं। 12 अक्टूबर तक दलों द्वारा जिसमें क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल है। उनके द्वारा नदी ,पहाड़, तथा दुर्गम मार्गों को पार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे का काम किया जा रहा है। वे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं उपचार की कार्यवाही कर रहे हैं।
कोरोना को हराने के लिए डर छोड़कर लोग सर्वे टीम का सहयोग कर रहे है और सही जानकारी भी दे रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने लोगों से अपील की है कि आपके घर पहुंच रहे दल को सही सही जानकारी दें कोई भी लक्षण छुपाए नहीं क्योंकि समय पर जांच कराने और उपचार मिलने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। जीतेगा दंतेवाड़ा हारेगा कोरोना।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.