दंतेवाड़ा-26 सितम्बर 2020। कोविड-19 के दौर में शासन स्तर से मिले निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में निर्धारित मानकों का पालन करते हुए जिले के ग्रामीण अंचलों में बच्चों और किशोरों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल की गोलियां उनके घर जा कर खिलाई जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विकासखंडवार कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन व क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिले में यह अभियान 23 सितंबर से शुरू किया गया है जो 30 सितंबर 2020 तक चलाया जाएगा। जिसमें ग्राम की मितानिनों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई जा रही है। 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेण्डाजोल की आधी टेबलेट (200 मि.ग्रा.) पीस कर पानी के साथ खिलाई जा रही है तथा 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को 1 टेबलेट ( 400 मि.ग्रा.) चबा कर खानी है। ग्राम की मितानिनों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर अल्बेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई जा रही है।जिले में कुल 1 लाख 65 हजार 6 सौ 42 बच्चे लक्षित किये गए हैं।जिन्हें अभियान के दौरान खुराक दी जाएगी।
इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अभियान का का मूल उद्देश्य बच्चों में होने वाली खून की कमी (एनीमिया), कमजोरी एवं कुपोषण की रोकथाम करना है।
कृमि संक्रमण से बचाव के लिए खुले मे शौच न करें, अपने हाथ साबुन से धोंये विशेषकर खाने से पहले व शौच जाने के बाद, नाखून साफ और छोटे रखे, आस-पास सफाई रखे, हमेशा साफ पानी पिये, जूते पहने, खाने को ढक कर रखे एवं साफ पानी से फल व सब्जियाँ धोये फिर प्रयोग करें।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.