दुर्ग। दिनांक 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के 25वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा कारगिल युद्ध के अमर शहीदों के बलिदान पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया
जिसमें उन्होंने युवा विद्यार्थियों को महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा कारगिल युद्ध के वीर सपूतों से प्रेरणा लेते हुए, राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए समस्त विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने राष्ट्र की एकता, रक्षा तथा अखंडता हेतु “पंच प्रण शपथ” समरोह में बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. स्वाति पांडे द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम की अलख अपने हृदय में जलाए रखने हेतु प्रेरित किया, जिससे हम आने वाले वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करते हुए एक सशक्त एवं संपन्न समाज एवं राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्वयं को स्थापित कर सकें।
एनसीसी प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. शोभा सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र की सेवा हेतु कठोर परिश्रम एवं अनुशासन द्वारा उत्कृष्ट मानव संसाधन के रूप में स्वयं को विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने वीर शहीदों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को शहीदों के परिवार के प्रति हमारी सामूहिक एवं नैतिक जिम्मेदारी का स्मरण कराया।
कार्यक्रम में एन सी सी कैडेट सोमेश ध्रुव, ओजस मेश्राम तथा आयुष चंद्राकर द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कारगिल युद्ध के वीर जवानों एवं अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण कराते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करना था।
कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता चंद्राकर, श्री अखिलेश सिंह, डॉ. संदीप मानिकपुरी, श्रीमती सपना पांडे, श्री सूरज कुमार मुदुली, प्राची चाफले सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. चांदनी अफसाना, जयंत बारिक तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.