दुर्ग। सन प्राइवेट आईटीआई, चंदखुरी, दुर्ग में रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार, शुक्रवार 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का संचार करने के लिए भाषण, परिचर्चा, विचार-गोष्ठी चित्र प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी आदि विविध प्रदर्शनियों पर केंद्रीकृत रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य विजय कुमार यदु ने 1999 के कारगिल युद्ध के बारे में छात्र–छात्राओं को अवगत करा, आयोजन का उद्देश बताते हुए कहा कि “टाइगर हिल” पर भारतीय सैनिकों ने दुश्मन आतंकियों को कैसे धूल चटाई थी। आज हमें, यह याद करते हुए वीरगति को प्राप्त पराक्रमी कारगिल सैनिकों को नमन करना है।
उन्होंने, विद्यार्थियों को अग्निवीर और वायुवीर बनने की ओर लक्षित किया। साथ ही सिविलियन की तरह अपने क्षेत्र के रह कर भविष्य बनाने का सपना देख रहे विद्यार्थियों से शासकीय–अशासकीय और सार्वजनिक संपत्ति का सम्मान करने, समाजसेवी कार्यक्रम एवम योजनाओं जैसे रक्तदान, नशा उन्मूलन और स्वच्छता अभियान आदि में भागीदार बन देश सेवा में हाथ बंटाने की अपील की।
प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र देवांगन एवं शिवानी ताम्रकार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ’कारगिल विजय’ पर देशभक्ति से ओत–प्रोत विडियोज दिखाईं और उनके निष्कर्ष के तौर पर, बहुत विपरीत परिस्थितियों में भी जीत कैसे हासिल की जा सकती है यह समझाया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के समूचे आयोजन में प्रशिक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर, आशीष सिहानी, भोज साहू का योगदान रहा। बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.