दुर्गं/शहरहित की मांग के अनुरुप व स्मार्ट सिटी की लक्ष्य को प्राप्त करने दुर्ग-भिलाई की सीमा स्थित जेल तिराहा की वाटिका में 18 लाख की विधायक निधि से प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद विधिवत लोकार्पण किया गया। जिसके अंतर्गत रंगीन फाउंटेन एवं प्रदेश सरकार के स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ से प्रेरित गढ़बो नवा दुर्ग का संकल्प दर्शाता शाइन बोर्ड एवं जर्जर वाटिका में बस्तर की आर्टकला एवं लैंडस्केपिंग एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अहिंसा प्रवेश द्वार को एलईडी लाईटो से जगमगाने से शहर का रौनक बढ़ा।
महानगरो की तर्ज पर चौक-चौराहो का सौदर्यीकरण तेज प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जनभावनाओं के अनुसार विधायक निधि से विकास कार्यो के लिए बड़ी राशि से की जा रही है साथ ही शासन से मिलने वाली राशि का पूरा सदुपयोग निगम क्षेत्र के अंतर्गत किया जा रहा है। अब शहर का जेल तिराहा प्रवेश द्वार नए कलेवर में नजर आएगा। इसके साथ ही 42 करोड़ के ओवरब्रिज, 250 एकड़ का शहरी वन परिक्षेत्र, 14 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का निर्माण हो जाने के साथ ही यह प्रवेश द्वार आने वाले समय मे जनाकर्षण का केंद्र साबित होगा।
बायो डायवर्सिटी पार्क में लोग अपने को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे। वहीं ठगड़ाबांध में बोटिंग, फ़ूड जोन, साईकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक के साथ मंगल भवन भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि चारों दिशाओं से शहर में आने वाले प्रवेश स्थलों का मेट्रो सिटी की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
-निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोबिया, दीपक साहू, हमीद खोखर, संजय कोहले,सत्यवती वर्मा, जयश्री जोशी, ज्ञानदास बंजारे, अनुप चंदानिया,एल्डरमेन राजेश शर्मा,अंशुल पाण्डेय, अजय मिश्रा,सुरेन्द्र राजपूत, संजय धनकर,अजहर जमील, निखिल खिचरिया,मुकेश तिवारी,राजू भाटिया,संदीप श्रीवास्तव, राहुल अग्रवाल मौजूद थे।
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। केन्द्र प्रवर्तित परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत 29 मार्च 2025 को…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के अपर…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद एवं नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में…
राजनांदगांव 27 मार्च 2025। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी एवं इंदिरा…
This website uses cookies.