दुर्गं/शहरहित की मांग के अनुरुप व स्मार्ट सिटी की लक्ष्य को प्राप्त करने दुर्ग-भिलाई की सीमा स्थित जेल तिराहा की वाटिका में 18 लाख की विधायक निधि से प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद विधिवत लोकार्पण किया गया। जिसके अंतर्गत रंगीन फाउंटेन एवं प्रदेश सरकार के स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ से प्रेरित गढ़बो नवा दुर्ग का संकल्प दर्शाता शाइन बोर्ड एवं जर्जर वाटिका में बस्तर की आर्टकला एवं लैंडस्केपिंग एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अहिंसा प्रवेश द्वार को एलईडी लाईटो से जगमगाने से शहर का रौनक बढ़ा।
महानगरो की तर्ज पर चौक-चौराहो का सौदर्यीकरण तेज प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जनभावनाओं के अनुसार विधायक निधि से विकास कार्यो के लिए बड़ी राशि से की जा रही है साथ ही शासन से मिलने वाली राशि का पूरा सदुपयोग निगम क्षेत्र के अंतर्गत किया जा रहा है। अब शहर का जेल तिराहा प्रवेश द्वार नए कलेवर में नजर आएगा। इसके साथ ही 42 करोड़ के ओवरब्रिज, 250 एकड़ का शहरी वन परिक्षेत्र, 14 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का निर्माण हो जाने के साथ ही यह प्रवेश द्वार आने वाले समय मे जनाकर्षण का केंद्र साबित होगा।
बायो डायवर्सिटी पार्क में लोग अपने को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे। वहीं ठगड़ाबांध में बोटिंग, फ़ूड जोन, साईकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक के साथ मंगल भवन भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि चारों दिशाओं से शहर में आने वाले प्रवेश स्थलों का मेट्रो सिटी की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
-निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोबिया, दीपक साहू, हमीद खोखर, संजय कोहले,सत्यवती वर्मा, जयश्री जोशी, ज्ञानदास बंजारे, अनुप चंदानिया,एल्डरमेन राजेश शर्मा,अंशुल पाण्डेय, अजय मिश्रा,सुरेन्द्र राजपूत, संजय धनकर,अजहर जमील, निखिल खिचरिया,मुकेश तिवारी,राजू भाटिया,संदीप श्रीवास्तव, राहुल अग्रवाल मौजूद थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.