देश में कोरोना के मामले 15 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले 47704 नए मरीज, 654 मौतें

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases in India) की संख्या बढ़कर 14 लाख 83 हजार 156 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 हजार 704 नए केस मिले हैं. एक दिन में 654 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 4 लाख 96 हजार 988 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 33 हजार 425 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 9 लाख 52 हजार 743 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं.

Advertisements

इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस(Most active cases in these states)
कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. राज्य में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


महाराष्ट्र में 24 घंटे में संक्रमण के 7,924 नए मामले(7,924 new infections in 24 hours in Maharashtra)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में संक्रमण के 7,924 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई है. अब तक इस वायरस के कारण 13,883 लोग दम तोड़ चुके हैं. एक दिन में कुल 8,706 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 944 हो गई.


दिल्ली में 24 घंटे में 26 की मौत(26 killed in 24 hours in Delhi)
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 26 की मौत हुई है. सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है. रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी. मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है. बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है.

आंध्र-कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1-1 लाख के पार(Corona infects in Andhra-Karnataka cross 1 lakh)
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1-1 लाख के पार हो गया. यहां हर रोज 5 से 6 हजार नए केस बढ़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में सोमवार को 6,051 नए केस बढ़े. अब तक यहां 1,02,349 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 5,324 नए मामले सामने आए. यहां अब तक 1,01,465 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.

पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी, रिकवरी रेट 64.23 फीसदी(Positivity rate 9.03 percent, recovery rate 64.23 percent)
मंगलवार को रिकवरी रेट में एक बार फिर मामूली सुधार देखा गया है, अब यह बढ़कर 64.23 फीसदी हो चुका है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में सबसे ज्यादा 86.04 फीसदी रिकवरी रेट है. यहां 100 में से से 86 मरीज ठीक हो रहे हैं.

कुल केस में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर(India ranked third in total in the world)
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,432,549), ब्राजील (2,443,480) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.


5 जगहों पर ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के आखिरी ह्यूमन ट्रायल की तैयारी पूरी(Preparations for the last human trial of Oxford vaccine completed at 5 places)
इस बीच ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके (Oxford-AstraZeneca COVID-19 vaccine) के ह्यूमन ट्रायल के लास्ट फेज के ट्रायल के लिए देश भर में पांच स्थानों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. स्वरूप ने कहा कि यह एक आवश्यक कदम है क्योंकि भारतीयों को टीका लगाने से पहले देश के भीतर आंकड़े उपलब्ध होना आवश्यक है.

sourcelink

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

13 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

13 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

13 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

13 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

13 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

15 hours ago

This website uses cookies.