जिला पंचायत की सीईओ ने बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की
धमतरी 14 अक्टूबर 2021/ शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन 25 से 30 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों की अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक लेकर आयोजन के संबंध में चर्चा की।
जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती महोबिया ने अपने कक्ष में आयोजित संक्षिप्त बैठक में बताया कि 25 से 30 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि हमर धरोहर हमर गौरव थीम पर 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक ग्राम में तिरंगा यात्रा और मशाल रैली आयोजित की जाएगी। इसी तरह मेरा गांव मेरी धरोहर थीम पर 26 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने गांव के विकास की टाइमलाइन तैयार कर दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
इसके बाद 27 अक्टूबर को पुरखा के सुरता थीम के तहत स्वतसंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ विचार गोष्ठी, संगोष्ठी, 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गजनों से विचार साझा किया जाएगा। इसी तरह हमर संस्कृति हमर विरासत थीम पर 1947 से अब तक की पुरातात्विक धरोहर, 75 वर्ष से अधिक राज्य के पुराने शासकीय भवनों का दस्तावेजीकरण फोटोग्राफ सहित किया जाएगा। इसके अलावा आजादी के पुरोधा थीम पर आजादी के पुरोधाओं पर आधारित नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे तथा दिव्यांग बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्मृति वाटिका थीम पर आधारित जिला में अमृत महोत्सव स्मृति वाटिका के तहत 75 पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रमुख स्थलों पर अमृत महोत्सव पर आधारित होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.