धमतरी 16 अप्रैल 2021 । कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तु ’मेडिकल आक्सीजन’ का जिले के अस्पतालों में वितरण और परिवहन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय ’मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम’ स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने कंट्रोल रूम के सफल क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया है।
उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी.बंजारे कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 93990-85162 है। समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे, मोबाईल नंबर 94255-92836, जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू मोबाईल नंबर 97701-38394 और औषधि निरीक्षक सुश्री मीनाक्षी वैष्णव मोबाईल नंबर 81034-07883 होंगे।
यह समिति जिले में संचालित अस्पतालों में ’मेडिकल आॅक्सीजन’ की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी के साथ ही उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी। आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
- किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का…
- टेलीमेडिसिन प्रभावी ईलाज का एक सफल साधन - अब तक 33350 लोगों का ईलाज…
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के हाथों होगा पुरस्कार वितरण राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024।…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य…
This website uses cookies.