धमतरी- कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आज दोपहर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई, जिसमें सामुदायिक वन संसाधन के चार प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती रेशमा खान ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 यथा संशोधित अधिनियम 2012 के तहत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावे प्राप्त हुए हैं, जिनके परीक्षण के उपरांत चार ग्राम सभा को कुल 2385.18 हेक्टेयर रकबे के अनुमोदन के लिए बैठक में प्रकरणों को रखा।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा हिर्रीडीह को 395.780 हेक्टेयर, भड़सिवना को 1255.145 हेक्टेयर, सातबाहना को 700.154 हेक्टेयर तथा डोहलापारा को 34.097 हेक्टेयर का अनुमोदन बैठक में किया गया, जिन्हें गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार दो अक्टूबर को सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, प्रशिक्षु आईएफएस एवं उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व श्री आयुष जैन सहित समिति के सदस्य श्री मनोज साक्षी, श्रीमती कुसुमलता कंवर तथा सुश्री कांति कंवर उपस्थित रहीं।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.