धमतरी : थाना मगरलोड अंतर्गत ग्राम घनघुड़ा में मामूली सी बात पर अपने सगे भाई को जोरदार तमाचा जड़ देने से भाई जमीन पर गिर पड़ा। इसके कारण सिर में गंभीर चोट आई और भाई की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि थाना मगरलोड अंतर्गत ग्राम घरघुड़ा में मामूली बात पर भाई द्वारा थप्पड़ से मारपीट कर अपने सगे भाई को गंभीर चोट पहुंचाया जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत्यु होने की सूचना थाना मगरलोड पुलिस को मिली। जिस पर मगरलोड प्रभारी प्रणाली वैध अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल पर भौतिक साक्ष्य संकलित किए । उक्त घटना पर से थाना मगरलोड में आरोपी कुशल नेताम के विरुद्ध धारा 302 भादवी की तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय बीपी राजभानु ने थाना प्रभारी मगरलोड को त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया।
मामले की विवेचना क्रम से ज्ञात हुआ कि घटना के 2 दिन पूर्व ही मृतक लाभा नेताम ने घर में गाली गलौज कर झगड़ा विवाद किया। जिस पर उसके भाइयों जोगेश्वर नेताम ,थानेश्वर नेताम और कुशल नेताम ने समझाईश भी दी। घटना बीते 1 जून की है जिसमें जुड़वा भाई ने ग्राम घरघुड़ा में दो जुड़वा भाई लाभा नेताम एवं कुशल नेताम के मध्य पुनः वाद-विवाद एवं गाली गलौज होने लगा लाभा नेताम शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था । जो मना करने के बाद भी नहीं माना इस दौरान सगे भाई कुशल नेताम ने थप्पड़ लाभा नेताम को मार दिया ।जिससे लाभ सड़क पर गिर गया। और उसके सिर में गंभीर चोट आई जिससे उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैध के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी कुशल नेताम को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ।आरोपी को स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…
श्रीमती ठाकुर को आजादी के बाद ग्राम मुरेर से पहली बार सरपंच एवं उसके पश्चात…
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025राजनांदगांव 24 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में तीन…
क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए बिरम रामकुमार मंडावी- लगभग 8000 वोट…
राजनांदगांव। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेड़ेसरा से सरपंच पद पर हुए…
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ।…
This website uses cookies.