धमतरी : बेलरगांव में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय अमले की सक्रियता से बढ़ते संक्रमण पर पाया काबू….



धमतरी / जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी की ग्राम पंचायत बेलरगांव में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय कर्मचारियों की सक्रियता से कोरोना महामारी से निपटने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। नगरी ब्लाॅक के बड़े ग्रामों में शामिल बेलरगांव की आबादी 6015 है तथा यहां साप्ताहिक बाजार लगने के कारण व्यावसायिक केन्द्र भी है।

Advertisements

जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.आर. साहू ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में ग्राम पंचायत बेलरगांव के 126 लोग संक्रमित हो चुके थे। ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद्र राम मरकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, उपसरपंच पोखराज आदि ने ग्राम व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित कर ग्राम के सभी दुकानों एवं साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लाॅकडाउन घोषित होने से पहले ही ले लिया था।


इसके अलावा गांव में जितने लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए, उन्हें ग्राम बेलरगांव के कोरंटाइन सेंटर में रखने का भी निर्णय लिया गया जिसका कड़ाई से पालन भी कराया गया। उन्होंने बताया कि केवल ऐसे ही पाॅजिटिव व्यक्ति जिनके घरों में रहने के लिए पृथक से कमरा, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था थी, उन्हें ही होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति ग्राम पंचायत द्वारा दी गई।

शेष कुल 44 पाॅजिटिव मरीजों को अलग-अलग कोरंटाइन सेंटर में रखा गया। ग्राम पंचायत के सचिव भोलाराम साहू सहित ग्राम कोटवार, रोजगार सहायक, एडीईओ गौर एवं स्थानीय शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य मितानिनें 8-8 घंटे की पाली में कोरंटाइन सेंटर की नियमित निगरानी में लगी रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा भी समय-समय पर कोरंटाइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन के मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इसी क्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं सरपंच रोजाना सुबह से देर शाम बजे तक नियमित रूप से मरीजों की जानकारी लेते रहे। ग्राम पंचायत की सर्तकता एवं सभी विभागों के कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से 126 संक्रमित व्यक्तियों में से 123 व्यक्ति स्वस्थ्य हैं तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई। इस तरह कोरंटाइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन से मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने भी बेलरगांव प्रवास के दौरान स्थानीय कोरंटाइन सेंटर का निरीक्षण के समय वहां की व्यवस्था एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रियता को सराहना की थी।
इसी तरह टीकाकरण के मामले में भी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासकीय कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किया।

ग्राम पंचायत बेलरगांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 1085 व्यक्तियों का टीकाकरण का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 1113 व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीकाकरण करा लिया गया है। दूसरे डोज का टीकाकरण प्र्रगति पर है तथा निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर शत-प्रतिशत करा लिया जावेगा। जनपद सी.ई.ओ. साहू ने बताया कि बेलरगांव के अलावा ग्राम पंचायत सांकरा, सिरसिदा, भीतररास, सिहावा, आमगांव, घुटकेल और बांधा में में 45 से अधिक आयुवर्ग का टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

7 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

7 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

8 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

8 hours ago

This website uses cookies.