Categories: Uncategorized

नक्सली किला फ़तह,जलेगा लोकतंत्र का अलख, पंचायत चुनाव में आज़ादी के बाद पहली बार गांव में वोट डालेंगे ग्रामीण…

 Narayanpur ,अबूझमाड़ में नक्सलियों के गढ़ को भेदने के बाद सरकार पहली बार माड़ के बीहड़ों में वोटिंग कराने जा रही हैं। सूबे में सत्ता परिवर्तन होने का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीणों को मिल रहा हैं। अब ग्रामीण लोकतंत की आहुति में अपनी सहभागिता निभा कर वोट करने के लिए उत्साहित नज़र आ रहे हैं। पहली बार ग्रामीणों को अपने गांव में वोट डालने की सहूलियत मिल रही हैं। इसकी असल वजह नक्सलियों का किला फ़तह होना हैं। नक्सली किला को ढहाने के बाद लोकतंत्र का अलख गांवों में जलाया जा रहा हैं। रविवार को वोट डालने के लिए गांव में किसी पर्व की तरह माहौल बना हुआ हैं।

Advertisements

नक्सली दंश की वजह से इन इलाकों में सरपंच का चुनाव कराना काफी चुनौती पूर्ण होता था एक उम्मीदवार भी नहीं मिलता था लेकिन वक्त बदलने के बाद अबूझमाड़ में सरपंची के लिए दर्जनों परिवार के लोग मैदान में उतर गए हैं। कोहकामेटा पंचायत में सत्रह लोगों ने दावेदारी किया था जिसमें अब चौदह लोग सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं। कोहकामेटा वह इलाका हैं जहां पांच साल पहले पेड़ के नीचे चुनाव करवा कर मतदान दल शाम से पहले मुख्यालय लौट जाया करती थी। यह पुलिस थाना खुलने के बाद स्थिति सामान्य हो रही हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतिम चरण में 23 फरवरी को ओरछा विकासखंड के 36 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कराया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्णं कर लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने जानकारी दी है कि ओरछा विकासखण्ड में 37 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें से 31 मतदान केन्द्र को शिप्टिंग किया गया है। ओरछा विकासखण्ड में 21 हजार 437 मतदाता है, जिसमें पुरूष मतदाता 10 हजार 629 और महिला मतदाता 10 हजार 808 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जनकारी देते हुए कहा कि मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 10 सेक्टर बनाए गए है, जिसमें रिजर्व सहित 48 मतदान दल बनाया गया है।

दो अति संवेदनशील क्षेत्र के कस्तुरमेटा और मोहंदी मतदान केन्दों के लिए पुलिस लाईन से मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंच पद के 393 में से 358 निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 35 पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार सरपंच के 36 पदों में से 13 निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 23 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जनपद सदस्य के लिए 11 पद के लिए और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों के मतदान कराया जाएगा।

निर्वाचन 23 फरवरी को प्रातः 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक संपन्न कराया जाएगा। मतदान दलो के रवाना के समय जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ चौरसिया, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चिराग रामटेके उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : अंधियारे से निकलकर आओ चले उजियारे की ओर, समाज सेवक बनाकर आओ चले , समाज सेवा की ओर ‐ प्रो. विजय मानिकपुरी…

राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…

9 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने किया जल सयंत्र गृह का निरीक्षण,मोहारा एनीकट में जलस्तर की ली जानकारी…

राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…

9 hours ago

राजनांदगांव : भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों के संचालन के राज्य शासन के निर्देशों का होना चाहिए परिपालन…

जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…

12 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के 130 पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभ…

- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…

12 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों की शिकायतें एवं समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना…

- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…

12 hours ago