देश के सभी राज्यों से जुड़े और सबसे बड़े नवाचारी शिक्षक समूह “नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत” द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार के द्वितीय दिवस 05 अक्टूबर 2020 को मध्य एवं उत्तर भारत के नवाचारी शिक्षक/ शिक्षिकाओं के कार्यो की प्रस्तुति होगी।
इसमें आज 05 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दमन-दीव एवं दादर नगर हवेली राज्यों के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निम्न बिन्दुओं पर अपनी बात रखेंगे।
(1) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्यों की आवश्यकता (2) देशभर के शासकीय शिक्षकों के स्वयं के नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्य एवं लाभ(3) कोविड-19 के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी राज्यों के शिक्षकों के विभिन्न प्रयास।
आईये नवाचारी गतिविधियां समूह को जाने
सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित “नवाचारी गतिविधियां समूह” पिछले तीन वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहायह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके स्वयं के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास किया गया है। इस समूह के प्रमुख श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ , विकास खण्ड- सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) है।
इस समूह में राजनांदगाँव जिले से हमारे नवाचारी गतिविधियाँ टीम के शिक्षक साथी श्रीमती सुनीता ठाकुर,अभिषेक शुक्ल,विकास कुमार हरिहारनों,के सी डोंगरे,धर्मेन्द्र सिन्हा,राजेश्वर साहू,श्रीमती शिवांगी पशीने,श्रीमती नैना वर्मा,श्रीमती वंदना नशीने,श्रीमती विद्या साहू,आर एस ठाकुर,राजेश प्रजापति,तुलेश्वर सेन,श्रीमती प्रीति गुप्ता,श्रीमती हरेश बघेल,भुवनेश्वर सेन ,डोमन बढ़ई,ए एस सलामे,श्रीमती अनुराधा सिंह,श्रीमती सुरेखा साहू, राजेन्द्र नायक, ईश्वर जोशी सहित पूरी टीम द्वारा नियमित रूप से सहयोग कर रहे हैं ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.