जिले में अब तक 680 प्रकरण प्राप्त, महिलाओं की काउंसलिंग कर दी जा रही है सहायता एवं सुविधाऐं
नारायणपुर 27 जुलाई 2021नारायणपुर जिले में स्थित वन स्टाप सेंटर सखी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं, गलत संगत में पड़ी हुई बालिका एवं ऐसी गतिविधियां जिससे महिलाएं पीड़ित होती है, सभी के संबंध में सुविधाएं एवं सहायता देने का कार्य कर रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धु्रवे ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टाप सेंटर सखी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
वन स्टाप सेंटर(सखी) में महिलाओ की सहायता की जाती है। जिसमें आश्रय सहायता-जहां पीड़ित महिलाओं को रहने के लिए खाने, कपडे़ की सुविधाएँ, विधिक सहायता-पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। स्थापना से अभी तक लगभग 680 प्रकरण पर वन स्टाप सेंटर सखी के द्वारा कार्य किया गया है। वहीं 1 अप्रैल से 26 जुलाई, 2021 की स्थिति में लगभग कुल प्रकरण 39 प्राप्त हुए है। जिसमें 10 प्रकरणों में आश्रय सहायता, 1 प्रकरण परामर्श सहायता, 02 प्रकरणों में पुलिस सहायता तथा 20 प्रकरणों में विधिक सहायता दी गई है। स्थापना मार्च 2017 से 26 जुलाई 2021 तक कुल 680 प्रकरणों में से 297 में आश्रय सहायता, 32 में चिकित्सा सहायता, 88में विधिक सहायता, 85 में पुलिस सहायता तथा 121 प्रकरणों में परामर्श सहायता दी गयी है।
वन स्टाप सेंटर सखी द्वारा दी जा रही सुविधाएं-परामर्श सहायता-इसके अंतर्गत यदि कोई महिला अपने पति द्वारा मारपीट या व्यवहार से पीड़ित है, तो उनकी काउंसलिग कर समझाईश दी जाती है। चिकित्सा सहायता-इसमें महिलाओं को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। पुलिस सहायता-यदि किसी महिला को पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है तो वन स्टाप सेंटर सखी के माध्यम से पुलिस से समन्वय स्थापित कर उसे पुलिस सहायता प्रदान की जाती है। आपातकालीन सहायता वन स्टाप सेंटर सखी 24 घंटे सुविधा के लिए उपलब्ध रहता है।
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम सिंघोला मे मां…
राजनांदगांव। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद …
ए.एन.टी.एफ. राजनांदगांव ने पकड़ा 243.54 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 36,53,100/- रूपये के साथ 02 अंर्तराज्यीय…
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ रास्ता रोक कर चाकू लहरा कर डरा धमका रहे…
डोंगरगढ़ मंदिर रोपवे और मंदिर में लगे सीसीटीव्ही का लिया गया जायजा। मेला व्यवस्था एवं…
इस वर्ष 71 मनोकामना ज्योतिकालश प्रज्जवलित 2 अप्रैल को छः सगी बहनों का कार्यक्रम 3…
This website uses cookies.