नारायणपुर – नवागत कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होनंे पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टोरेट में संचालित विभिन्न विभागों और राजस्व शाखाओं को देखा। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.आर. गोटा से कोरोना वायरस के संबंध में नारायणपुर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक में वनमण्डाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग सहित डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री जी.एस. नाग, धनंजय मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, सुश्री निधि साहू के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोराना वायरस से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यो और व्यवस्थाओं की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दी गई ढील का यह मतलब नहीं कि हमने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर लिया है। उन्होंने कहा कि जानकारी ही इस वायरस से बचाव का तरीका है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गांव, देहात के हर व्यक्ति तक कोरोना संक्रमण के बचाव और सावधानी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। आप लोग भी सतर्कता बरतें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी कहा कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करायें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नारायणपुर के बारे में थोड़ा बहुत सुना देखा है। इसे चुनौती के रूप में देखा जाता है। आप लोग सीमित संसाधनों में काम कर रहे है। आपके साथ काम कर मुझे भी आपका सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जिन लोगों के पास अच्छे सुझाव हो वे बेहिचक खुल कर चर्चा कर सकते है। मेरे लिए यह सब कुछ नया है। आप लोग कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर से बेहतर सेवा दे रहे है। श्री सिंह इससे पूर्व मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पर राजधानी रायपुर में पदस्थ थे। कलेक्टर के रूप में उनकी यहां पहली पदस्थापना है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.