– श्री भागीरथी साहू के घर में प्राप्त चावल एवं धान की बोरियों से यह स्पष्ट है कि श्री भागीरथी साहू के घर में खाद्यान्न की नहीं थी कोई कमी
– प्रशासन की टीम ने ग्राम टिपानगढ़ पहुंचकर की जांच
राजनांदगांव 24 मई 2023। छुरिया विकासखंड के ग्राम टिपानगढ़ में 24 मई 2023 को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर नहीं मिला राशन, परिवार बेसुध महिला मुखिया की संदिग्ध मौत के संबंध में प्रशासन की टीम जांच करने हेतु ग्राम टिपानगढ़ पहुंची। श्री भागीरथी साहू के घर में प्राप्त चावल एवं धान की बोरियों से यह स्पष्ट है कि भागीरथी साहू के घर में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं थी। श्री भागीरथी साहू की पत्नी श्रीमती सुखबती बाई साहू की मृत्यु स्वयं श्री भागीरथी साहू के कथन अनुसार खाद्यान्न की कमी से नहीं, अपितु उल्टी-दस्त होने तथा समय पर ईलाज नहीं होने से संभावित है। पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर पृथक से जांच पड़ताल की जा रही है।
श्री भागीरथी साहू एवं उसके परिवार स्वयं की बीमारी एवं अन्य वजहों से अपने घर पर ही विगत डेढ़ वर्षों से एकांत स्थिति में जीवन यापन कर रहे थे तथा ग्रामवासियों से अत्यंत न्यून मेलजोल रखते थे। अत्यंत आवश्यक स्थिति में ही संबंधित ग्रामवासी एवं व्यक्ति जैसे- पीडीएस सेल्समेन, किराना दुकानदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि से सीमित लोक व्यवहार था। संभवत: श्री भागीरथी साहू मानसिक अवस्था सामान्य नहीं होने के वजह से उसका पूरा परिवार ग्रामवासियों से अलग अपने घर में नजरबंद अवस्था में जीवन यापन करते थे। ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य ग्रामवासियों ने भी सामाजिक बहिष्कार जैसी घटना से इंकार किया है।
पूर्व में भी माह अप्रैल 2023 में श्री भागीरथी साहू के बड़े पुत्र लोकेश साहू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार द्वारा स्वयं को घर में इसी प्रकार नजरबंद कर लिया गया था एवं डायल 112 को बुलाने के पश्चात बड़ी मुश्किलों से दरवाजा खुलवाया गया था। जिसके बाद श्री लोकेश साहू के शव का दाह संस्कार ग्रामवासियों के सहयोग से उसके छोटे पुत्र श्री चेतन साहू द्वारा किया गया। ग्रामवासी श्री भागीरथी साहू के परिवार से मेलजोल रखते थे तथा विपत्ति के समय यथासंभव सहयोग भी करते थे। कुछ मामलों में ग्रामवासियों के मध्य आपसी मनमुटाव के बावजूद भी ग्राम टिपानगढ़ में सामाजिक बहिष्कार की स्थिति नहीं थी।
ग्राम टिपानगढ़ के निवासियों द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय टिपानगढ़ में उचित मूल्य दुकान के संचालन किए जाने की मांग पर 14 मार्च 2023 को ग्राम टिपानगढ़ में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आदेशित किया गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी द्वारा टिपानगढ़ एवं छुरियाडोंगरी दोनों स्थानों से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उक्त ग्राम पंचायत में प्रतिमाह हितग्राहियों तथा मृतक महिला के परिवार द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का उठाव किया जा रहा था। श्री भागीरथी साहू के परिवार के राशन को ग्रामवासियों द्वारा नहीं रोका गया था। माह मार्च एवं अप्रैल 2023 के राशन हेतु उनके परिवार को सूचना दी गई, परन्तु उनके परिवार से राशन लेने हेतु कोई भी राशन दुकान में नहीं आया। इस संबंध में श्री भागीरथी साहू द्वारा बताया गया कि उनका स्वयं का तथा उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका छोटे पुत्र श्री चेतन राशन लेने जाते थे। श्री भागीरथी साहू के छोटे पुत्र चेतन साहू, जो नियमित तौर पर शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री लेने जाता थे। उक्त माह में प्री-बोर्ड परीक्षा, प्रेक्टिकल, बोर्ड परीक्षा तत्पश्चात स्वयं का स्वास्थ्य खराब होने के कारण राशन लेने के लिए राशन दुकान नहीं गये।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.