पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को से मिला बायोस्फीयर रिजर्व का दर्जा…

मध्य प्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की ‘व‌र्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व’ सूची में शामिल किया गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए रिजर्व को स्थिति के लिए बधाई दी और बाघ संरक्षण पर इसके काम की प्रशंसा की. यूनेस्को की सूची में बाघ रिजर्व को जोड़ने से वन्यजीवों के संरक्षण और स्थिरता की दिशा में नए उपायों की खोज में मदद मिलेगी.

Advertisements

पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व को अब यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में बाघ संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व को बधाई दी. इस समय 129 देशों में 714 बायो स्फेयर रिजर्व हैं.

पन्ना टाइगर रिजर्व: एक नजर में

पन्ना टाइगर रिजर्व भारत का 12वां बाघ अभयारण्य है. बाघों के मुख्य अभयारण्य होन के साथ-साथ यहां मगरमच्छ और अन्य जीव भी अच्छी संख्या में हैं. मध्य प्रदेश के उत्तर में पन्ना और छतरपुर जिलों में फैला टाइगर रिजर्व विंध्य रेंज में स्थित है. साल 1981 में पन्ना टाइगर रिजर्व की स्थापना राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर की गयी थी. केंद्र सरकार ने साल 1994 में राष्ट्रीय उद्यान को पन्ना टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित की दिया था. यूनेस्को ने पन्ना टाइगर रिजर्व को अपने मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है.

वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व 56 बाघों का घर है. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिलों की सीमा में स्थित है. इस उद्यान का क्षेत्रफल 542.67 वर्ग किलोमीटर है. इसे 25 अगस्त 2011 को बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में नामित किया गया था. साल 2007 में भारत के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले राष्ट्रीय उद्यान के रूप में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया था. केन नदी इस राष्ट्रीय उद्यान का मुख्य आकर्षण है.

बायोस्फीयर रिजर्व का दर्जा देने से क्या होगा फायदा

ये बायोस्फीयर भंडार भौगोलिक रूप से जीव जंतुओं के प्राकृतिक आवास की रक्षा करते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक मजबूती आएगी। साथ ही बफर जोन का जंगल बेहतर होगा.

युनेस्को के बारे में

यूनेस्को (UNESCO) ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन का लघुरूप है. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है. इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है.

संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था. यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं और सात सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं. इसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है. यूनेस्को की विरासत सूची में हमारे देश के कई ऐतिहासिक इमारत और पार्क शामिल हैं.

source- jagranjosh.com

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : मां शैलपुत्री की कथा सिखाती है सच्चा प्रेम और समर्पण…

राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…

18 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री ने जिले के पीएमश्री योजना के तहत चार स्कूलों का शुभारंभ किया…

राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…

18 hours ago

राजनांदगांव : आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं जीवन शैली चिकित्सा शिविर का आयोजन…

राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…

18 hours ago

राजनांदगांव : कल्लूबंजारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन…

राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…

18 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई…

राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…

18 hours ago

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी…

देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…

18 hours ago