राजनांदगॉव – आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरूद्ध भाजपा से दुर्ग सांसद विजय बघेल को चुनावी रण में उतारे जाने के कदम पर तंज कसने वाले मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद राजनांदगॉव मधुसूदन यादव ने इसे कांग्रेसी नेताओं का बड़बोलापन करार दिया है और कहा है कि यही बिगड़ेबोल कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा निर्वाचन में करारी शिकस्त दिलायेंगे। मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा दिये गये इस बेतुके बयान पर कि, पाटन में सांड के सामने भाजपा ने बछड़ा छोड़ दिया है, पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिया गया बयान स्वस्थ्य लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा की मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा विजय बघेल की तुलता बछड़े से किये जाने, या उन्हें बलि का बकरा बताये जाने के बयान को स्तरहीन राजनीति का परिचायक, अशोभनीय एवं अति आत्मविश्वास की निशानी बताया है जो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पराजय का कारण साबित होगी । भाजपा नेता मुध ने तंज कसते हुए कहा है कि माननीय मंत्री जी अपने पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना सांड से कुछ सोच समझकर ही कर रहे हैं, जिसपर भाजपा सहित प्रदेश की जनता को कोई आपत्ति नहीं हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांड में कई तरह की समानता देखी जा सकती है। दोनों ही अंहकारी एवं अपनी मनमर्जी के मालिक हैं और किसी की भी नहीं सुनते। दोनो ही बुद्धिबल से अधिक बाहुबल पर विश्वास करते हैं और अपना नुकसान करने से भी नहीं चूकते, दोनों ही अपनी ताकत के नशे में चूर रहते हैं, दोनों ही विवेक से काम नहीं लेते, और दोनों ही सिर्फ अपना पेट भरने की जुगत में लगे रहते है और अपने आसपास की दुनिया से बेसुध रहते हैं। और तो और ये दो ही अपना भला बुरा नहीं समझते और जिस भी खेत में घुस जाते हैं उस खेत को उजाड़ कर ही दम लेते हैं, फिर चाहे वह खेत अपना हो या पराया। पूर्व सांसद मधु ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी जिस कद्दावर भाजपा नेता को बछड़ा समझने की भूल कर रही है वही आगामी चुनाव में कांग्रेसी सांड को पाटन में नथनी पहनाकर भाजपा के विजय का मार्ग प्रशस्त करेंगे। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय सह प्रदेश संगठन को अपने नेता विजय बघेल की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। विजय बघेल जी ने पहले भी कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र में करारी शिकस्त दी है और इस बार पुनः यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से उनके विरूद्ध चुनाव लड़ने का साहस जुटा पाये, तो पुनः हार का स्वाद चखने के लिये तैयार रहें।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.