पाॅजिटिव मरीज के निगेटिव हो जाने से मिलने लगे सकारात्मक संकेत, जिला प्रशासन की तत्परता और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई..

बागबाहरा के भदरसी गांव का रहने वाला मजदूर बाराबंकी उत्तरप्रदेश से लौटा था, क्वारंटीन अवधि में ही उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने पर रातों-रात उसे उपचार के लिए भेजा गया राजधानी स्थित माना अस्पताल

Advertisements

महासमुंद 07 जून 2020/ रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते पहला प्रकरण सामने आया जो कोरोना को मात दे गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम भदरसी का रहने वाला व्यक्ति 23 मई 2020 को बाराबंकी उत्तरप्रदेश से लौटा था। लौटते ही उसे स्थानीय प्रशासन ने भदरसी के क्वारंटीन केन्द्र में 14 दिवस के लिए निगरानी में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 मई 2020 को उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए एम्स भेजे गए और 31 मई 2020 को उसके कोविड-19 पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई। सूचना मिलते ही राज्य शासन एवं जिला प्रशासन ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। उस व्यक्ति को तत्परता से 31 मई 2020 की रात में ही उपचार के लिए राजधानी स्थित माना अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपचारित व्यक्ति कोविड 19 से जंग जीत कर सकुशल लौटा है। जिसे जिले में ही 07 दिवस निगरानी में रखा गया है। ज्ञात हो कि इस बात से न केवल संबंधित संदिग्ध मरीज के परिजन, बल्कि जिलेवासियों में भी खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते अब जिले में कोविड 19 पाॅजिटिव प्रकरणों के स्वस्थ होकर घर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।

जिले में वैश्विक महामारी के इस आपातकाल दौर में जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् चयनित महिला स्व-सहायता समूह के सहयोग से 600 लीटर सेनेटाईजर का निर्माण कराकर आम जनों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं, ताकि महासमुंद में सामाजिक स्तर पर वैश्विक महामारी से लड़ने की क्षमता आ सकें। वर्तमान समय में जहां लोग घर से बाहर निकलकर काम करने को तैयार नही है, वहीं महासमुंद विकासखण्ड की महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है और उसे कम से कम कीमत में विक्रय करने का कार्य कर रही है।

कोरोना से संक्रमण का सबसे अधिक खतरा उनको है, जो संवेदनशील इलाकों और परिस्थितियों में स्वास्थ्य परीक्षण, निगरानी और प्रबंधन सहित कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन की कवायद में जुटे हुए हैं। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को उनकी सुरक्षा का भी ख्याल है। इसी कड़ी में 07 जून 2020 से एहतियात के तौर पर रोजाना कोरोना वायरस से सामना करने वाले प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य महकमे से आपालकालीन सेवाओं में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनियों और कोविड-19 के प्राथमिक संपर्क यानि प्रायमरी कान्टेक्ट में आने वाले लोगों को हाइड्राक्सी क्लोराक्वीन की टेबलेट खिलानी शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि यह वही दवा है जो तकरीबन सौ वर्ष पूर्व मलेरिया जैसी बीमारियों के उपचार के लिए ईजाद की गई थी। हालांकि यह कोविड 19 की बीमारी या उपचार के लिए पूर्णतः सटीक व कारगर नहीं मानी जाती हैं, किन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष में विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसका उपयोग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।


इस संबंध में हाल ही में जिले में तैयारियों का जायजा लेने आए राज्य के उच्च स्तरीय अधिकारियों में ओएसडी श्री वेंकट राहुल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ. प्रणीत कुमार एवं जिला प्रभारी डाॅ वायके शर्मा ने महासमुंद के जिला चिकित्सालय सहित कन्टेन्मेंट जोन बागबाहरा एवं क्वारंटीन केन्द्रों का भ्रमण किया था। इसके उपरांत राज्य स्तरीय दल ने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल से मुलाकात कर चर्चा की और इस दौरान हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन दवा खिलाए जाने पर विचार किया गया। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा भंडारण कर रविवार से ही संबंधितों को दवा खिलानी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विशेषज्ञों की राय एवं उचित देख-रेख में आयु-वर्ग व शरीरिक क्षमता और आवश्यकतानुरूप दवा का सेवन कराया जाएगा।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय कार्यशाला संपन्न…

राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…

2 mins ago

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार सारथी रथ को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना…

राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष…

5 mins ago

राजनांदगांव: आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह…

- आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण- विधानसभा अध्यक्ष ने बजट में सम्मिलित…

8 mins ago

मोहला : अधिकारीगण योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें, जिससे जिला एक नए स्वरूप को प्राप्त कर सके-सांसद संतोष पाण्डेय…

- सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले सुनिश्चित करें - जिले में शासन…

14 mins ago

राजनांदगांव : महिला के साथ छेडखानी व अश्लील गाली गलौज करने वाला बसंतपुर पुलिस के गिरफ्त में…

अप0क्र0 510/2024 धारा 74,78,126(2)296,351(2)BNSमहिला के साथ छेडखानी व अश्लील गाली गलौज करने वाला व्यक्ति को…

56 mins ago

रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव मे सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी…

रायपुर: रायपुर दक्षिण में हुए उपचुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई…

3 hours ago

This website uses cookies.