राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अहमद “पप्पू” ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के प्रति लापरवाही को सुधारने की बात कही है । उन्होंने ने कहा कि स्थानीय पेंड्री में स्थित कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और व्यवस्था के अभाव में वो और बीमार होते जा रहे हैं । श्री अहमद ने आगे बताया कि शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है और रोज दर्जनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज पेंड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हॉस्पिटल में मरीजों को दवाई व खाना के साथ साथ सफाई व्यवस्था का इंतजाम अच्छे से नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर मरीजों के परिजनों में नाराजगी का आलम है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर सहित वार्डों में शिविर के माध्यम से लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है इसके अलावा गुरुनानक चौक स्थित पुराना अस्पताल और जिला चिकित्सालय में भी सुविधा लोगों को दी गई है। लोग अपना टेस्ट भी करवा रहे हैं लेकिन रिपोर्ट पॉसिटिव आने के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ रही हैं । वैसे तो अस्पताल में सुविधाओं के होने का दावा किया जा है लेकिन मैदानी अमले में स्वास्थ्य विभाग फेल नजर आता है ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लगभग सभी अखबारों ने कोविड अस्पताल की नाकामियों व वहां की बुरी सफाई व्यवस्था को उजागर किया था लेकिन उसके बावजूद विभाग ने अब तक वहां कुछ भी सामान्य नहीं किया है । अस्पताल में भर्ती मरीजों को पानी की तरह दाल व उसना चांवल की तरह मोटा चांवल परोसा जा रहा है जिससे मरीजों का स्वास्थ्य और भी बिगड़ सकता है ।
परवेज अहमद ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हांथों लेते हुए कहा है कि जहां एक ओर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण के लोगों को ठंडा आहार नहीं देना है वहीं राजनांदगांव कोविड अस्पताल में मरीजों को नास्ते में केला दिया जा रहा है जो निमोनिया का कारण बन सकता है । कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं बावजूद उसके राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा पा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में वार्ड बॉय की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि अस्पताल का पूरा मैनेजमेंट उक्त वार्ड बॉय ने अपने हाथों में ले लिया है और यहां भर्ती मरीजों से ठीक ढंग से बात भी नहीं करते इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर और नर्स कोविड-19 मरीजों को छुआछूत के भावना से देखते हैं ।
परवेज अहमद ने चेतावनी दी है कि स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द कोविड 19 अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा कर व व्यवस्था को सुधारे अन्यथा जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी ।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.