राजनांदगांव 5 जुलाई। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं के भवन के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान किये है इसी कड़ी में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था भवन विस्तार हेतु मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 25.00 लाख रूपये की स्वीकृति अनुसार महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने संस्था प्रमुख की उपस्थिति में भवन विस्तार करने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर छ.ग. युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री संतोष पिल्ले वार्ड के पार्षद श्री गगन आईच, समाजसेवी श्री कमलजीत सिंह पिन्टू व श्री राजू डागा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ संस्था के ब्रम्हकुमारी प्रभा बहन जी, रंभा बहन जी, ब्रम्हकुमार मुरलीधर सोमानी, रूपेश्वर भाई, सतीश भाई, प्यारेलाल भाई, अमरदास भाई आदि ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने भवन विस्तार के लिये पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा भवन विस्तार के लिये मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से राशि की मांग किये थे, जिसपर उन्होंने 25.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये, जिसके क्रियान्वयन के लिये आज भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य जल्द पूर्ण किया जायेगा, ताकि संस्था को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रम्हकुमारी एक ऐसी संस्था है, जहॉ आध्यात्यमिक शिक्षा दी जाती है, यहा आने से मन को शांति मिलती है, इस संस्था का मूल उद्देश्य ही शांति फैलाना है।
श्री जितेन्द्र मुदलियार ने अपने संबोधन में भवन विस्तार के लिये भूमिपूजन पर संस्था को बधाई दी, उन्होने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी हर वर्ग की चिन्ता कर रहे है, इसी कडी में उनके द्वारा सामाजिक भवनों एवं संस्थाओं के भवन निर्माण के लिये राशि स्वीकृत किये है, जिससे सब समाज का भवन निर्माण प्रारंभ हो चुका है। इस पावन संस्था में आने का सौभग्य प्राप्त हुआ इसके लिये मैं संस्था का आभारी हूॅ। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे सहित संस्था के लोग उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.