रायपुर 30 जुलाई 2021- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् रायपुर जिला के युवाओं से आई.टी.आई. माना में इलेक्ट्रिकल बाइंडर तथा इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रीशियन व्यवसायों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर के सहायक संचालक श्री केदार पटेल ने बताया कि जिला के वे युवा जो कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है, वे 8 अगस्त तक आई.टी.आई. माना के प्राचार्य या जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कक्ष क्रमांक 10 कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक युवा, मोबाईल नम्बर 9826403108 में भी अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, पता, कोर्स का नाम एवं शैक्षणिक योग्यता लिख कर, व्हाट्सअप या एस.एम.एस द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 4 माह का है तथा युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जावेगा।
- प्रत्येक परिवार को समूह के माध्यम से आजीविका से जोड़े : अतिरिक्त सचिव ग्रामीण…
राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व व निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष…
- आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण- विधानसभा अध्यक्ष ने बजट में सम्मिलित…
This website uses cookies.