प्रभारी मंत्री श्री अकबर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग से जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक लगभग साढ़े 22 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों का हुआ अनुमोदन…

राजनांदगांव 26 जून 2020। वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला खनिज संस्थान न्यास राजनांदगांव की शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए लगभग साढ़े 22 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। ये कार्य वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना में शामिल कार्यों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी।

Advertisements

प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने अनुमोदित कार्यों के अलावा प्रस्ताव में शामिल अन्य कार्यों का परीक्षण कर न्यास की गाईड लाईन के आधार पर आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्री ललितादित्य नीलम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला खनिज संस्थान न्यास के परियोजना समन्वयक एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।  


बैठक में पेयजल से संबंधित 15 कार्यों के लिए 1 करोड़ 97 लाख रूपए, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक कार्य के लिए 50 लाख रूपए, स्वास्थ्य के अंतर्गत 10 कार्यों के लिए 6 करोड़ 81 लाख 46 हजार रूपए, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के लिए 2 करोड़ रूपए, शिक्षा के अंतर्गत 8 कार्यों के लिए 7 करोड़ 81 लाख रूपए, उद्यानिकी के अंतर्गत दो कार्यों के लिए एक करोड़ 41 लाख रूपए, क्रेडा के अंतर्गत एक कार्य के लिए 16 लाख 50 हजार रूपए तथा अधोसंरचना विकास के 5 कार्यों के लिए एक करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए का अनुमोदन किया गया।


प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास से विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति देने स्पष्ट रूप से गाईड लाईन जारी की गई है। गाईड लाईन के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य मदों पर धन राशि स्वीकृत की जानी है।  जिला खनिज संस्थान न्यास से कार्य स्वीकृत करते समय गाईड लाईन का सही तरीके से पालन होना चाहिए। कलेक्टर ने बताया कि विधायकों और  जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के मनोनीत सदस्यों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के लिए कार्य योजना में ढ़ाई करोड़ रूपए का प्रस्ताव किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में से जो कार्य गाईड लाईन के अनुरूप होंगे, उन्हें आगामी बैठक में अनुमोदित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृति के लिए विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों का समुचित परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों में से जो कार्य न्यास से स्वीकृत होने लायक हों उनकी जानकारी विधायकों को अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए।


विधायक श्री दलेश्वर साहू एम्स रायपुर से मोबाईल के जरिए
वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक में शामिल हुए


जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू एम्स रायपुर से मोबाईल के जरिए शामिल हुए। विधायक श्री दलेश्वर साहू जैसे ही वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने तत्काल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक श्री साहू ने प्रभारी मंत्री श्री अकबर के पूछने पर इलाज और स्वास्थ्य के बारे में बताया। विधायक श्री साहू ने जिला खनिज संस्थान न्यास से कार्य स्वीकृत करने के संबंध में जरूरी सुझाव दिए। खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह, छुईखदान के जनपद पंचायत कार्यालय के स्वान वीडियो कांफ्रेंस रूम तथा खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू छुरिया जनपद पंचायत कार्यालय के स्वान वीडियो कांफ्रेंस रूम से बैठक से जुड़े रहे। इन दोनों विधायकों ने भी अनेक सुझाव दिए। प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जर्जर स्कूल भवनों की जगह नये स्कूल भवन बनवाने के खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के प्रस्ताव को वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने भी जिला खनिज संस्थान न्यास से अपने क्षेत्र में कार्य स्वीकृत करने का सुझाव दिया। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने सभी विधायकों के सुझावों का परीक्षण कर गाईड लाईन के आधार पर वर्ष 2020-21 के कार्य योजना में शामिल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में शामिल अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।


प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने जिले में कोरोन संक्रमण की स्थिति और
बचाव के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली


प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बैठक के अंत में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव अधिक देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन को कड़ा किया गया है। जिसके कारण नगर निगम क्षेत्र  में संक्रमण की स्थिति सुधरी है। श्री वर्मा ने बताया कि राजनांदगांव और अंबागढ़ चौकी में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में खेती-किसानी की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया कि इस साल मानसून की शुरूआती बारिश जिले में अच्छी हुई है। इसके कारण खरीफ मौसम की बोआई में तेजी आई है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव ब्रेकिंग: ग्राम बोरी में फिर हुआ एक्सिडेंट, तेज रफ्तार गाड़ी ने फिर दो व्यक्तियों को रौंदा…

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…

1 hour ago

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने में बवाल…

राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…

3 hours ago

राजनांदगांव: बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाह मूल्याकंन कर्ता शिक्षकों को नोटिस जारी….

राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…

3 hours ago

राजनांदगांव : हरे, लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च की खेती से संवर रही किसानों की जिंदगी…

- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…

4 hours ago

राजनांदगांव : शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में विवाद ,केरल की महिला खिलाड़ी का बाल खींचकर पीटा…

राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…

4 hours ago

राजनांदगांव: महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी…

User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…

4 hours ago

This website uses cookies.