बलरामपुर: कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक…

शिक्षक ही सामाजिक बदलाव की महत्वपूर्ण धुरी-कलेक्टर

Advertisements

बलरामपुर- 28 सितम्बर 2020/ कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही बच्चों के लिए वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के तहत राज्य शासन द्वारा वर्चुअल क्लास तथा मोहल्ला क्लास जैसी अनूठी पहल की गई है।

जिले में भी कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल एवं मोहल्ला क्लास, मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन, गणवेश, सायकल तथा पाठ्य पुस्तक वितरण के कार्य संचालित किये जा रहे है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक तथा मण्डल संयोजक की बैठक लेकर शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। मध्यान्ह भोजन, अंगे्रजी माध्यम स्कूलों का संचालन एवं शिक्षकों की भर्ती, छात्रों का जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति तथा नई शिक्षा नीति जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को समाजिक बदलाव की धुरी मानते हुए कहा कि इनके प्रयासों से ही आने वाली पीढी़ का बौद्धिक एवं सर्वांगिण विकास संभव है। शिक्षक समाज के लिए मानक तय करते हैं जिसका अनुसरण विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। इसलिए शिक्षक अपनी इस भूमिका एवं दायित्व का उचित निर्वहन करें।


कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से कोरोना संक्रमण के दौरान विभागीय कार्यों के संचालन से संबंधित जानकारी ली गयी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने उन्हें बताया कि मध्यान्ह भोजन का वितरण शिक्षक एवं समूह के लोगांे द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को राशन सामग्रियां निर्धारित मात्रा में प्रदान की जा रही है। नये शिक्षा सत्र में बच्चों के लिए प्राप्त पाठ्यपुस्तकों एवं गणवेश का वितरण किया गया है। साथ ही सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई है।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सूखा राशन वितरण के अन्तर्गत दी जाने वाली सामग्रियों की मात्रा तथा गुणवत्ता की जानकारी ली तथा नियमित रूप से इसका वितरण के निर्देश दिये। पाठ्यपुस्तकों की कमी की जानकारी मिलने पर उन्होंने पूरक मांग कर अगले 15 दिनों में पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए निर्माणाधीन भवनों की संरचना को प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार बनाने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल कों तैयार करने में संलग्न समस्त विभागों को समन्वय से कार्य करने को कहा, ताकि छात्रों के लिए उत्कृष्ट संरचना युक्त स्कूल तैयार हो सके। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल  शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए अनुभाग स्तर पर भी माॅनिटरिंग के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी गठित करने को कहा।

कलेक्टर श्री धावड़े ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से एक-एक कर विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों तथा कोविड-19 के दौरान संचालित वर्चुअल, मोहल्ला क्लास, मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को छात्रांें के जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का संकलन कर शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिये।

छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त समय पर मिलें तथा उन्हें परेशानी न हो इस हेतु सभी जरूरी प्रयास करने को कहा। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा तथा मुनादी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने बैठक में निर्माणाधीन शैक्षणिक भवनों को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम, नई शिक्षा नीति के विषय में भी अधिकारी से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सर्व शिक्षा अभियान से जुडे़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।


मण्डल संयोजकों से बात करते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आश्रमों तथा छात्रावासों में रंग-रोगन तथा साफ-सफाई के लिए आबंटित की गई राशि का समुचित उपयोग करने को कहा। आश्रम-छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के लिए दी गयी सुविधाओं तथा सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आश्रम एवं छात्रावासों में नियम एवं अनुशासन बनाये रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षा के साथ ही सर्वांगिण विकासानुकूल वातावरण तैयार करने को कहा।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

ठंड ने दी दस्तक ऊनी कपड़ों का बाजार सजा‌…

राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…

15 mins ago

शौच के लिए गयी नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…

25 mins ago

नक्सलियों द्वारा लगाई 5 किली को आईईडी की बरामद …

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…

41 mins ago

राजधानी रायपुर में पोते ने अपनी दादी को चप्पल और बैट से पीटा, रिश्ता हुआ शर्मसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…

17 hours ago

धमतरी: पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचाया आतंक ,एक दिन में 15 लोगों को कांटा…

.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…

18 hours ago

This website uses cookies.