बलौदाबाजार : जांच रिपोर्ट आने तक अपने घर पर पृथकवास में रहें लोग – सीएमएचओ…

बलौदाबाजार, 16 अप्रैल 2021 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने जाँच रिपोर्ट आने तक नमूना देने वाले लोगों को अपने घर पर पृथकवास (आइसोलेशन) में रहने को कहा है। उन्होंने खासकर आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट तकनीक से जांच हेतु नमूना देने वालों के लिए ये बात कही है।

Advertisements

सीएमएचओ ने कहा कि कोरोना बीमारी के होने अथवा न होने की पुष्टि हेतु फिलहाल जांच के तीन विधियां उपलब्ध हैं। एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवं ट्रूनॉट तकनीक हैं। मरीज़ के शरीर में वायरस की मात्रा यदि ज्यादा है, तो एंटीजन टेस्ट तुरन्त पकड़ लेता है। इसका परिणाम भी तुरंत खड़े-खड़े मिल जाता है। और संक्रमित व्यक्ति तत्काल प्रभाव से दवाई एवं सावधानियां लेना शुरू कर देता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट तकनीक से जांच रिपोर्ट मिलने में फिलहाल 1 से 5 दिन का समय लग रहा है।

यदि व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और नमूना देने और रिपोर्ट आने की अवधि में उसकी हरकत आम दिनों की तरह रहा तो इस बीच वह अपने घर-परिवार सहित सैकड़ों लोगों को संक्रमित करने में सक्षम होगा। इसलिए रिपोर्ट आते तक हमें पृथकवास रहकर समय बिताना चाहिए। 

  संयुक्त कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी टेकचन्द अग्रवाल ने कहा कि जिले में नया आरटीपीसीआर लेब खोलने के साथ ही ट्रू नॉट की जांच क्षमता बढ़ाने का काम अंतिम चरण में है। जिससे परिणाम जल्द मिलने लगेगा और यह समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तथ्य है कि यदि किसी व्यक्ति का एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो निश्चित रूप से वह कोरोना से संक्रमित हो चुका है। लेकिन यदि रिपोर्ट निगेटिव आया तो यह आवश्यक नहीं कि उसे कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है। और उसका आरटीपीसीआर एवं ट्रू नॉट रिपोर्ट भी निगेटिव आये।

प्रायः यह देखा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किये बिना लोग-बाग खुले आम मेल-मिलाप कर रहे हैं, जिससे संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने का आग्रह किया है। जिले की सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। स्वयं होकर इलाज न करें और न ही झोला छाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसे। अब तक का अनुभव रहा है कि लोग जांच कराने में विलम्ब करते हैं, अपने स्तर पर इलाज शुरू कर देते हैं, जिससे यह बीमारी बढ़ जाती है। और लोगों को बचा पाना मुश्किल हो जाता है।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

VISION TIME : बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को दी चेतावनी…

 थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…

1 hour ago

VISION TIMES: हेयर ड्रायर के फटने से सैनिक की पत्नी ने गंवाई दोनों हाथ…

बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…

2 hours ago

बलौदाबाजार पुलिस की तत्परता: 48 घंटे के भीतर सुलझाई किन्नर की हत्था की गुत्थी…

बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…

3 hours ago

मोबाइल हैक करके 2 लाख 89 हजार किया गायब, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…

3 hours ago

राजनांदगांव: मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ झारखण्ड, गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा ने मैच जीते…

*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…

18 hours ago

This website uses cookies.