बलौदाबाजार 30 जून 2021सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले अस्थिबाधित 14 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए,कोविड संक्रमण से सुरक्षित रहने एवं टीका लगवाने को कहा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए वृहद आयोजन न कर विकासखण्डवार पूर्व आवेदित पात्र हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया जा रहा है।
इस क्रम में आज विकासखण्ड बिलाईगढ एवं कसडोल के 14 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल का वितरण किया गया है। लाभान्वित हितग्राहियों के नाम दुखुराम चौहान देवगांव, पंचराम साहू गोविन्दबंद,जमुना बाई खुटें रायकोना, रूखदास साहू जमगहन, पंचराम पटेल धोबनी, जयकुमार यादव कुशगढ, रामफल सागर पुरगांव, गणेशी बंजारे मोहतरा, दुर्गाकेंवट अमलडीहा, गोपीचंद निराला मुडपार, मोहन लाल चौहान जिलाईपाली, नवरतन मानिकपुरी रिकोटार,श्यामबाई मुछमलदा, उषा पटेल साजापाली के निवासी है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबनी निवासी पंचाराम पटेल ने इंजीनियरिंग की पढाई की है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में वे स्कूली बच्चों को अपने घर पर ही ट्यूशन पढाकर जीविकोपार्जन कर रहे है। किन्तु अब बैटरी चलित ट्रायसायकल मिल जाने से उनके लिए आजीविका के नये द्वार खुल गये है। अब वह घर-घर जाकर एवं कोंचिग, शिक्षण संस्थान आदि में भी अपनी सेवाएं देकर आय बढा सकते है। इस दौरान समाज कल्याण विभाग से फिरीत राम पटेल कलाकार, कमलेश कुमार राय एवं श्रीमती मंजू बंजारे भी उपस्थित रहे।
राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…
राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…
आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में…
जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
This website uses cookies.