बलौदाबाजार : एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा के अंतर्गत साहू धर्मशाला भाटापारा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर भाटापारा सहित जिले में क्रियाशील 61 महिला स्वसहायता समूहों और 7 महिलाओं को 31 लाख 40 हजार रूपये का किफायती ब्याज पर ऋण वितरित किया गया। शासकीय और निजी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को विभाग द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोहर साहू, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा चुटे सभापति मबावि तथा पार्षद, श्रीमती शारदा गुप्ता जनपद सदस्य, श्रीमती मेनका ठाकुर पार्षद, श्रीमती वीणा साहू, शिक्षिका, श्रीमती चैतन्य दीपक वर्मा जनपद सदस्य, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती सरोज बघमार एवं सुश्री तुलिका परगनिहा केन्द्र प्रशासक (सखी वन स्टॉप सेंटर) कार्यक्रम में उपस्थित हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता मनोहर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां के रूप में महिलाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है । मां कभी-भी बेटे और बेटी में फर्क नहीं करती है। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि महिलाओ को अपना आत्मसम्मान बनाकर रखना चाहिए तथा परिवार एवं बच्चों के मामलों में निर्णय की भागीदारी होनी चाहिए। श्रीमती उषा चूटे सभापति महिला एवं बाल विकास एवं पार्षद द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं तथा पर्यवेक्षकों द्वारा किये गये का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा द्वारा नारी अबला होती नहीं बब्कि समाज में उसकी भूमिका सशक्त होती ह। अधिवक्ता ईरम सिद्धीकी द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारी की जानकारी देते हुए पैतृक संपति में बेटियों को बराबर अधिकार तथा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी। श्रीमती तिलकुंवर वर्मा पर्यवेक्षक द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सुश्री तुलिका परगनिहा द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं, शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 181 एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, पंचायत विभाग से सरपंच ग्राम पंचायत मेकरी एवं एक सचिव व रोजगार सहायक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के अन्य स्थान पलारी, सिमगा, लवन सहित अन्य स्थानों में भी महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया तथा विभिन्न शिविरों में 61 महिला स्व सहायता समूहों को छत्तीसगढ़. महिला कोष ऋण योजना के तहत् 26 लाख एवं 7 महिलाओं को सक्षम योजना के तहत् रू. 5 लाख 40 हजार का चेक प्रदान किया गया ।
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.