कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0) ( आदिवासी विकास शाखा) के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 23.08.2023 को वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
पदों के नाम
टी.जी.टी. – 4 पद।
संगीत शिक्षक 4 पद।
टी.जी.टी. संस्कृत 4 पद।
स्टाफ नर्स। 4 पद
कम्प्यूटर अनुदेशक 04 पद
खेलकूद प्रशिक्षक (पी.टी.आई.)। 04 पद
काउन्सलर। 01 पद
छात्रावास अधीक्षक (पुरुष)। 02 पद
कुल पद। 21पद।
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
संगीत शिक्षक –
किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की डिग्री
योग्यता होनी चाहिए ।
किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
संगीत शिक्षक के रूप में न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव
हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम की जानकारी ।
स्टाफ नर्स –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बी.एससी.
न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव ।
कम्प्यूटर अनुदेशक –
स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो ।
न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव ।
हिन्दी / अंग्रेजी टायपिंग का ज्ञान अनिवार्य ।
खेलकूद प्रशिक्षक (पी.टी.आई.) –
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री
स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो ।
शासकीय / अशासकीय संस्था में खेलकूद प्रशिक्षक के रूप में न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव ।
काउन्सलर –
बी.ए./ बी.एस.सी. इन साईकोलॉजी अथवा एम.ए./एम.एस. सी.इन साईकोलॉजी अथवा बी.ए. ऑनर्स इन साईकोलॉजी अथवा पी. जी. डिप्लोमा इन साईकोलॉजी अथवा पी.जी. डिप्लोमा इन गाईडेंस एण्ड कांउसलिंग ।
समकक्ष पद का कार्योनुभव न्यूनतम 02 वर्ष
टी.जी.टी. संस्कृत –
स्नातक में एक विषय संस्कृत होना चाहिए ।
समकक्ष पद का कार्योनुभव न्यूनतम 02 वर्ष
किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. से बी. एड. या समकक्ष डिग्री ।
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण ।
छात्रावास अधीक्षक –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री ।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में डिप्लोमा / स्नातक/ स्नातकोत्तर अथवा बी. एड. ।
छात्रावास में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹21,000 – 42,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
वॉक इन इंटरव्यू तिथि : 23-08-2023
आवेदन प्रक्रिया
स्थान :- चल साक्षात्कार ( वॉक-इन-इन्टरव्यू) उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिला कार्यालय भू-तल स्थित शंखनी सभाकक्ष में किया जावेगा ।
चयन प्रक्रिया
इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट / साक्षात्कार / अनुभव / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…
*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…
-जिले भर में 266 क्विंटल धान जप्त -अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा…
This website uses cookies.