▶प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम ने टीका लगाने वाले हितग्राहियों को दी बधाई
▶मंत्री ने की बस्तर जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना
जगदलपुर, 26 अप्रैल 2021/आदिम जाति कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज बस्तर जिले में शुरु हुए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के कोरोना टीकाकरण करवाने वाले हितग्राहियों से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों में जाने से बचने और लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की। वहीं आज टीकाकरण करवाने वाले हितग्राहियों ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
जगदलपुर के केन्द्रीय विद्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़़े मंत्री डाॅ टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए गरीबों को प्राथमिकता दी है, जो शासन का गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लोगों के प्राणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क टीकाकरण की जिम्मेदारी ली है और उसमें भी गरीबों को प्राथमिकता दी गई है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री टेकाम ने बस्तर जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि बस्तर में कोरोना के रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासन, सामाजिक संगठनों ने मिलकर बेहतर कार्य किया है और जनजागरुकता के इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि उन्होंने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित चारों टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर जायजा लिया है और वहां लोगों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गरीबों को टीकाकरण में प्राथमिकता दिए जाने से खुशी है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। महापौर सफीरा साहू और नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू ने भी जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन और बस्तर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
मंत्री टेकाम द्वारा कोरोना के उपचार के लिए उपलब्ध दवाईयों के संबंध में भी जानकारी ली गई।
कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि अभी जिले में कोरोना के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि संसदीय सचिव जैन द्वारा दी गई धनराशि से रेमडेसिविर के 100 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं इसके साथ ही रेडक्रास के पास भी 500 इंजेक्शन उपलब्ध हैं, जो जरुरतमंदों के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को भी नियमित तौर पर सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कलेक्टर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए अभी 7900 डोज उपलब्ध कराया गया है, जिसे 16 केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से बचे हुए लोगों को भी प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कराया जाएगा।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.