छत्तीसगढ़

बारिश के दृष्टिगत बाढ़ को देखते हुए नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाएं जनसामान्य : कलेक्टर…

राजनांदगांव 18 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बारिश के दृष्टिगत बाढ़ को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लोग नहीं जाएं। बाढ़ को देखते हुए सावधानी एवं सजगता रखने की जरूरत है। मोंगरा बैराज एवं अन्य जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जल का स्तर बढ़ रहा है। नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी निरीक्षण करें तथा पुलिस बल की पेट्रोलिंग होते रहे।

Advertisements

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नदी के किनारे बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारी मुख्यालय में रहेेंगे और विधानसभा प्रश्रों के उत्तर समय पर देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से हरेली तिहार के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक अंतर्गत 25 अगस्त तक जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने जोन स्तर एवं विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है।

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के गौठानों में गोबर की खरीदी अबाधित रूप से होनी चाहिए। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के कार्य भी साथ में होते रहे। उन्होंने गौमूत्र खरीदी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने की जरूरत है, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। हर घर में हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट होना चाहिए। उन्होंने दुर्घटनाजन्य सड़कों एवं स्थानों का चिन्हांकन कर वहां स्पीड ब्रेकर अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस हेलमेट पहनने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करें। समझाईश देने के साथ ही वाहन जप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थानों में रेडियम लगाने, सुरक्षा के उपाय करने के लिए कहा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।


कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के मरम्मत के कार्य में गति लाएं। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को युद्ध स्तर पर स्कूल मरम्मत का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा सेवा देने के लिए कहा। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों में अध्यापन कार्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा उनके पौष्टिक आहार के लिए जनसहभागिता से कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान निर्बाध रूप से चलता रहे, इसके लिए एक व्यवस्था बनाने की जरूरत है। गंभीर कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता देते हुए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराएं। कलेक्टर ने निक्षय मित्र एवं रेडक्रास की सदस्यता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी विभागों को सी-मार्ट से कार्यालय की आवश्यक वस्तुए खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने 20 जुलाई को सभी माध्यमिक विद्यालयों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा। कलेक्टर ने रासायनिक उर्वरक, बीज भंडारण, सिंगलयूज प्लास्टिक, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, राजीव युवा मितान क्लब, विश्व आदिवासी दिवस, निर्माण कार्य, कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क सुरक्षा अंतर्गत निरस्त किए गए लाईसेंस की जानकारी, अवैध निर्माण के नियमितिकरण, वृक्षारोपण, फ्लाई एस ब्रिक्स, गोबर पेंट सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।


जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के उठाव के लिए तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को जैविक खाद निर्माण एवं बिक्री के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाते हुए सुपोषण की दिशा में कार्य करना होगा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री सलमा फारूकी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभाग एवं विकासख्ंाड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

5 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

5 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

5 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

5 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

5 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

7 hours ago

This website uses cookies.