बालोद जिले के डेढ़ सौ निवेशकों से लगभग 25 लाख रुपए की ठगी करने वाली एम वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी के सभी डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा निवासी राजकुमारी यादव पति स्व किशन लाल यादव ने कंपनी में एजेंट के माध्यम से सन 2013 व 14 में 2: 50 – 2: 50 लाख रुपए जमा किए थे। प्रार्थी या के पति की मृत्यु 1 मार्च 2017 को हो गई। परिपक्वता की तिथि पूर्ण होने पर कंपनी द्वारा जमा करता को पैसा वापस नहीं किया और ऑफिस बंद कर फरार हो गए। साथियों ने कंपनी का मुख्य कार्यालय लक्ष्मी नगर नागपुर जाकर पता किया तो कंपनी का ऑफिस बंद होना तथा संचालकों का फरार होना पता चला संबंध में संचालकों के विरुद्ध थाना भारत में अपराध क्रमांक 216/2018 धारा 420,34, भांदवी एवं 3,4,5 इनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 तथा छ.ग. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
ज्ञात हो कि कंपनी की स्थापना निर्माण कार्य बिल्डिंग बनाने इत्यादि के लिए की गई थी परंतु कंपनी के डायरेक्टर ने प्लान बना कर निवेशकों से ठगी की। इस चिटफंड कंपनी द्वारा जिले के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगि की गई है । कंपनी में पांच मुख्य डायरेक्टर हैं। पूर्व में डायरेक्टर सुनीता सिंह , मनोज अग्निहोत्री, रवि कांबले और धर्मेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य डायरेक्टर संतोष लाहोटी वर्ष 2018 से प्रकरण में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में एक टीम गठित की टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र पहुंचकर वहां कैंपकर आरोपी डायरेक्टर संतोष लाहोटी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने जानकारी पुख्ता होने पर रेड कार्रवाई कर प्रकरण के आरोपी डायरेक्टर संतोष लाहोटी पिता मदनलाल लाहोटी उम्र 59 वर्ष उल्का नगरी थाना जवाहर नगर जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.