बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लॉकडाउन के चलते सब बंद है जिसके बाद बालोद मुख्यालय में संचालित होने वाले दूधगंगा सहकारी समिति को भी बंद कर दिया गया है ।इसे केवल सुबह शाम को दो-दो घंटे खोलने की अनुमति मिली है। यहां से 300 पशुपालक परिवार का गुजारा होता है प्रतिदिन यहां 300 से 1500 लीटर दूध बेचकर पशुपालक अपना परिवार चलाते हैं अब लेकिन खपत नहीं होने के कारण प्रतिदिन 1100 लीटर दूध को नाले में बहाना पड़ रहा है।
जिले में दूध गंगा संचालित करने वाली समिति के सामने बड़ी चुनौती है अगर पशुपालक का दूध नहीं लेंगे तो पशुपालकों की जिंदगी का गुजारा करने में काफी परेशानी आएगी ,और लेने के बावजूद खपत नहीं होने से समिति परेशान हैं। समिति ने निर्णय लिया है कि 21 अप्रैल को दूध का मूल्य घटाकर 24 रूपए पशुपालकों को दिया जाएगा जबकि अभी दूध का पूरा मूल्य प्रति लीटर के हिसाब से 37 रूपए भुगतान किया जा रहा है।
बालोद में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 5 जून 2018 को उद्घाटन किया था यहां दूध से बने कई तरह के उत्पादों की बिक्री होती है इस दूधगंगा को डिवेलप करने के लिए शासन ने 65 लाख की मशीन लगाई है 30 लाख का प्लांट निर्माण किया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है । जिसे दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया था।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.